60 शीशी नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत चितरंगी पुलिस की रेड कार्रवाई में कोरेक्स माफिया को नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि से मादक पदार्थ कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर सजहवा की तरफ जाने वाला है। विश्वसनीय सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज के द्वारा उपनिरीक्षक विनय शुक्ला के नेतृत्व में तत्काल पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया । नशीली दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले आरोपी को रेड कार्रवाई कर रंगे हाथों धर-दबोचा, जहां पर नशीली कफ सिरप का शातिर तस्कर आरोपी कपिल मुनि उर्फ पिंटू गुप्ता पिता राम सुशील गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी चितरंगी जिला सिंगरौली( मप्र) के कब्जे से 60 शीशी कोडिन युक्त नशीली कफ सीरप अनुमानित मूल्य 9000₹ बरामद होने पर थाना चितरंगी के अपराध क्र0 77/2022 धारा 8/21/22एनडीपीएस एक्ट 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक डीएन राज उपनिरीक्षक विनय शुक्ला प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय आरक्षक ओमप्रकाश शर्मा महेंद्र चौरसिया धर्मेंद्र यादव वेदप्रकाश शुक्ला मोनिका तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।