एमपी के भोपाल में 6 आतंकी गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी मिला, कई इलाकों में छापामारी



भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 6 संदिग्ध आतंकवादी पकड़े गए हैं. जो पुराने शहर में ऐशबाग थाने से 200 मीटर दूर फातिमा मस्जिद के पास बिल्डिंग में किराए का घर लेकर रह रहे थे. खुफिया एजेंसी ने ऑपरेशन चलाकर सभी को हिरासत में लिया है. एक और छापा शहर के बाहर करोंद इलाके में भी मारा गया, वहां से लोकल मॉड्यूल के आतंकियों को हिरासत में लेने की खबर है। इस बिल्डिंग से कई बोरी धार्मिक साहित्य, दर्जन भर से ज्यादा लैपटाप जब्त किए गए हैं. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार भी जब्त किए गए हैं. इस आपरेशन के साथ ही एक और छापा शहर के बाहर करौंद इलाके में भी मारा गया, वहां से लोकल माड्यूल के आतंकियों के गिरफ्तार होने की सूचना है. खुफिया एजेंसी गिरफ्तार आतंकियों को अज्ञात स्थान पर लेकर पूछताछ कर रही है.गिरफ्तारी के बाद घर को सील कर दिया गया है. इनके तार उत्तर प्रदेश के देवबंद से जुड़ रहे हैं, इनके घर से बड़ी मात्रा मे सामग्री जब्त की गई है. इन्होंने मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रहकर, ऐसे कालेज में दाखिला लिया था, जहां अधिकांश छात्र मुस्लिम हो.

बताया जाता है कि देर रात 3 बजे 50 से 60 पुलिसकर्मी आए और गोली मारकर दरवाजे का ताला तोड़ दिया. गिरफ्तारी के बाद उस कमरे को पूरी तरह से सील कर दिया गया है, किसी को भी वहां जाने की इजाजत नहीं है. पड़ोसी का कहना है कि करीब तीन महीने से दो लोग यहां किराए पर रह रहे थे.