54 यात्रियों को लेकर दिल्ली से आया एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसला



जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह एयर इंडिया का विमान हादसे का शिकार हो गया। राहत की बात यह है कि विमान में दिल्ली से जबलपुर आए 54 यात्रियों को कुछ नहीं हुआ। दरअसल, विमान लैंडिंग के दौरान फिसलकर रवे से बाहर हो गया था। पायलटों ने सूझ-बूझ दिखाते हुए बाद में विमान को रनवे पर लेकर आए। यह हादसा शनिवार सुबह दिल्ली से जबलपुर आई एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या श्व-9167 के साथ हुआ। लैंडिंग के तुरंत बाद विमान अनियंत्रित होकर रनवे से बाहर चला गया। विमान में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। 

हादसे से विमान में बैठे यात्री घबरा गए थे। उन्हें विमान से उतारकर बस में बिठाकर एयरपोर्ट बिल्डिंग तक लाया गया।फ्लाइट रनवे से उतरकर एयर स्ट्रिप के किनारे पड़े मुरम में धंस गई। इससे विमान के अगले हिस्से में लगे लैंडिंग फ्रंट व्हील बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। खबर पाकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी रनवे पर पहुंचे और विमान में सवार यात्रियों को ढांढस बंधाया।गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। एहतियात के तौर पर एयरपोर्ट अफसरों ने एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड को भी रनवे पर बुलवा लिया। एयर इंडिया की नियमित फ्लाइट किस तरह से हादसे का शिकार होते-होते बची इस पर अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। वे फ्लाइट के अनियंत्रित होकर रनवे से फिसलने की घटना की जांच की बात कर रहे हैं।