हरभजन, राघव चड्ढा और संदीप पाठक समेत 5 नए चेहरे जाएंगे राज्यसभा, aap ने पंजाब से किया प्रत्याशियों का ऐलान
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली से विधायक और पंजाब के पार्टी प्रभारी राघव चड्ढा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। इसके अलावा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डा. संदीप पाठक और अशोक मित्तल का भी नाम शामिल है, जो कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं। आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब से पांचवें राज्यसभा उम्मीदवार संजीव अरोड़ा है, जो कि एक बड़े उद्योगपति हैं।इसके साथ ही राज्यसभा में आप के 8 सांसद हो जाएंगे, अभी राज्यसभा में आप के तीन सांसद हैं। इनमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन. डी. गुप्ता हैं।पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव हो रहा है। पार्टी को उम्मीद है कि, इन सभी पांच सीटों पर आप जीत दर्ज करेंगे। आप ने पंजाब में 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है। दरअसल, 31 मार्च को पंजाब की 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है।