अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्व सहायता सामूह की महिलाओ को 5 करोड़ 56 लाख का किया गया ऋण वितरण
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन जिले के सभी विकास खण्डो में पूरे उत्साह के साथ किया गया। वही जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय के द्वारा 216 महिला स्व सहायता समूह की महिलाओ को 5 करोड़ 56 लाख रूपये का ऋण वितरण कर उन्हे आत्म निर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला पंचायत के सदस्य श्रीमती राधा सिंह, डीपीएम नीरज परमार, धानेन्द मिश्रा,जय प्रकाश बरूआ, छविलाल अहिरवार, संजीव सिंह आदि उपस्थित रहे।