गैस सिलेंडर महंगा हुआ:5 राज्यों के 11 शहरों में कीमत एक हजार के पार, पटना वालों को चुकानी होगी सबसे ज्यादा 1048 रु. कीमत



नई दिल्ली। पांच राज्यों के चुनाव खत्म होने के बाद अब महंगाई बढ़ना शुरू हो गई है। तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में भी 50 रुपए का इजाफा किया है। इससे बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 1 हजार रुपए के ऊपर निकल गया है। पटना में ये 1048 रुपए का मिल रहा है। दिल्ली की बात करें तो यहां अब 14.2 किलो का बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 949.50 रुपए में मिलेगा।

इन 11 शहरों में हजार के पार हुआ सिलेंडर

मध्य प्रदेश: भिंड (1031 रु.), ग्वालियर (1033.50 रु.) और मुरैना (1033 रु.)

बिहार: पटना (1048 रु.), भागलपुर (1047.50 रु.) और औरंगाबाद (1046 रु.)

झारखंड: दुमका (1007 रु.) और रांची (1007 रु.)

छत्तीसगढ़: कांकेर (1038 रु.) और रायपुर (1021 रु.)

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र (1019 रु.)

1 साल में 138.50 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर: दिल्ली में 1 मार्च 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 819 रुपए थी, जो अब 949.50 रुपए पर पहुंच गई है। यानी बीते एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर कीमत 130.50 बढ़ी है। वहीं इस पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है।

पिछले 8 सालों में गैस सिलेंडर की कीमत दोगुनी से ज्यादा हुई: पिछले 8 सालों में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की कीमत दोगुनी होकर 949.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है। 1 मार्च 2014 को 14.2 किलो के घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 410.5 रुपए थी जो अब 949.50 रुपए है।

रूस-यूक्रेन युद्ध से बढ़ रही महंगाई: पेट्रोल, डीजल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ था। पेट्रोल और डीजल के रेट चार नवंबर, 2021 के बाद से स्थिर थे। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में भी छह अक्टूबर, 2021 के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ था। दूसरी ओर, रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 40% तक का उछाल आ गया था। इसी के चलते तेल कंपनियों पर इनके दाम बढ़ाने को लेकर दबाव था।

80 पैसे महंगे हुए पेट्रोल-डीजल: देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 96.21 रुपए प्रति लीटर हो गई। दूसरी ओर, एक लीटर डीजल का रेट 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें