बरगवां पुलिस ने अंधी हत्या का 48 घंटे में पर्दाफाश एक नाबालिग सहित मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सिंगरौली। बरगवां पुलिस को बीते दिनांक 20.03.2022 को ग्राम गिधेर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गिधेर में सुखमन्ती अगरिया नाम की महिला जो वेवा है, तथा घर मे अकेले रहती थी, उसकी खून से लथपथ लाश पडी है, उक्त सूचना पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेन्द्र सिंह को दी गई जिनके द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर मृतिका के शव मे आवश्यक कायर्वाही के निर्देश प्राप्त होने पर, अति0पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर एवं एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बरगवां आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की जाकर तत्काल मौके पर पहुचकर मृतिका का शव कब्जे मे लेकर पंचायतनामा कायर्वाही कर फोटोग्राफी, वीडियो ग्राफी कराई गई, तथा मौके पर एफएसएल अधिकारी से निरीक्षण कराया जाकर पूछतांछ की गई जो शव पंचायतनामा एवं पी0एम0 रिपोर्ट मे मृतिका सुखमन्ती अगरिया उम्र 65 वर्ष का अज्ञात आरोपियान कठोर वस्तु से सिर मे मारकर एवं गला दबाने से हत्या करना पाये जाने पर अपराध क्रमांक 203/2022 धारा 302 भा.द.वि. कायम कर विवेचना मे लिया गया।
विवेचना के क्रम मे आरोपियान की पतारसी की गई जो मुखविर से सूचना मिली कि संदेही राजकुमार अगरिया पिता छोटकू अगरिया उम्र 19 वर्ष निवासी गिधेर थाना बरगवां एक विधि विरूद्व किशोर के साथ घटना दिनांक 19.03.2022 के रात्रि मे संदिग्ध अवस्था मे देखे गये थे, जिसके आधारा पर उक्त के विरूद्व मृतिका के हत्या की शंका होने पर आरोपी राजकुमार अगरिया को दस्तयाब कर सख्ती से पूछतांछ की गई जो बताया कि मृतिका सुखमन्ती अगरिया इसकी बुआ लगती थी, तथा इस पर गल्ला चोरी करने का शक करती थी, जिससे आये दिन उसी शंकावश इसके साथ गाली गलौज करती थी, दिनांक 17.03.2022 को भी इसके साथ गाली गलौज की थी, इसी बात की रंजिश को लेकर आरोपी राजकुमार अगरिया पने नाबालिग साथी के साथ मिलकर मृतिका के घर मे रात के करीबन 09.00 बजे सूनसान समय मे घुसकर मृतिका के आंगन मे पडे मूसर से मृतिका के सिर मे पीछे तरफ मार दिया था, जिससे मृतिका वहीं पर गिर गयी थी, मृतिका के गिर जाने पर आरोपी राजकुमार द्वारा अपने नाबालिग साथी के साथ मिलकर डण्डे से गला दबा दिया था, मृतिका के बेहोश हो जाने पर आरोपी राजकुमार मृतिका के छाती पर चढकर कचर दिया था, जिससे मृतिका की मृत्यु हो गई थी, उक्त घटना से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई थी, जिसको चुनौती के रूप मे लेते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय् सिंगरौली के सतत मार्गदर्शन मे बरगवां पुलिस ने महज 48 घंटे मे हत्या का पर्दाफाश करते हुये आरोपी एवं उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर जे/आर पर भेज दिया गया।
विषेष योगदान- उक्त कायर्वाही मे निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे उपनिरी. खेलन सिंह करिहार, सउनि प्रवीण मरावी, सउनि अनिल मिश्रा, प्र.आर. अनूप मिश्रा, फूल सिंह, रावेन्द्र सिंह, रमेश रावत एवं आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, प्रतीक कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।