चोरी के 4 क्विंटल सरिया सहित 6 आरोपियों को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार




वैढ़न,सिंगरौली।  बरगवां थाना क्षेत्र के बंधा गांव के एक घर से अज्ञात चोरों द्वारा लगभग चार क्विंटल लोहे की सरिया को पार कर दिया था। मामले की रिपोर्ट पर बरगवां पुलिस ने कार्यवाही करते हुये छ: आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके पास से चोरी गया लोहे का सरिया भी बरामद कर लिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 08.03.2022 को फरियादी नृपेन्द्र चन्द्र वर्मा पिता लालजी वर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी गहिलगढ थाना बरगवां का थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि वह ग्राम बंधा मे जमीन खरीदकर घर बना रहा है, घर निर्माण हेतु 3.61 क्विटंल लोहे की सरिया कीमती 27,083/- रूपये का दिनांक 06.03.2022 को खरीदकर घर मे रखकर रात्रि मे सो गया था, दिनांक 07.03.2022  सुबह उठकर देखा तो घर का ताला तोडकर अज्ञात चोर लोहे की सरिया 3.61 क्विटंल कीमती 27,083/- रूपये का चोरी कर ले गये है, जिस पर थाना बरगवां मे अप.क्र 170/2022 धारा 457,380 भा0द0वि0 काा पंजीबद्व किया जाकर उक्त सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री वीरेन्द्र सिंह को दी गई जिनके द्वारा तत्काल टीम गठित कर माल मुलजिम के पतारसी के निर्देश प्राप्त होने पर, अति0पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर एवं एसडीओपी श्री राजीव पाठक के मार्गदर्शन  मे थाना प्रभारी बरगवां आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे टीम गठित की जाकर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये समान की पतारसी की गई, जो जिवेन्द्र गुर्जर पिता हरी प्रसाद गुर्जर उम्र 27 वर्ष ,राधिका गुर्जर पिता सत्यलाल गुर्जर उम्र 48 वर्ष ,रामदयाल बैगा पिता मुकुन्दलाल बैगा उम्र 28 वर्ष , रामदुलारे बैगा पिता रामजनम बैगा उम्र 21 वर्ष , मनोज बैगा पिता जमाहिर बैगा उम्र 20 वर्ष ,मनीलाल बैगा पिता जागबली बैगा उम्र 30 वर्ष सभी निवासी बंधा थाना बरगवां को दस्तयाब कर पूछतांछ की गई जो आरोपियान द्वारा चोरी करना कबूल करने पर उक्त चोरी गया मशरूका 3.61 क्विटंल लोहे की सरिया कीमती 27,083/- रूप्ये का बरामद आरोपियान को गिरफ्तार कर जे/आर पर भेजा गया है। यदि आरोपियान की गिरफ्तारी न की जाती तो निश्चित ही ग्राम बंधा मे अन्य निर्माणाधाीन मकानो से भी आरोपियान द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता।   

 उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक आर0पी0 सिंह के नेतृत्व मे सउनि साहबलाल ,  प्र.आर. संजीत सिंह, रमेश प्रसाद, नरेन्द्र यादव, रावेन्द्र सिंह एवं आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, विकेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।