अनियंत्रित होकर देवसर में पलटी यात्री बस 38 से ज्यादा लोग जख्मी एवं 4 की हालत गंभीर





काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली।  जिले के देवसर तहसील के अंतर्गत देवसर में आज सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ बस क्रमांक एमपी 53 0582 सीधी से सिंगरौली की ओर जा रही थी। देवसर के पास गुर्जर ढाबा के निकट जैसे ही बस पहुंची उसी दौरान रोड खराब होने के कारण बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने देवसर पुलिस थाने को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
15 वर्ष से एनएच 39 सड़क का निमार्णधीन कार्य चल रहा है, जो कछुये की चाल से भी धीमा चल रहा है। 15 वर्ष में 100 किलोमीटर की सड़क आज तक नही बन पाई। जबकि विकास का ढिंढोरा पीटने वाली सीधी सिंगरौली के सांसद एक बार नही बल्कि 2-2 बार सड़क का भूमिपूजन कर चुके हैं।लेकिन सड़क केवल भूमिपूजन तक सीमित रह गया है।एनएच 39 का मुद्दा लगातार जिले में गूंजता रहा है लेकिन सरकार और चुने हुए जनप्रतिनिधि सिर्फ खुद के विकास में मस्त है। जनता की जान की उन्हें कोई परवाह नही है इससे पहले भी कई बार सड़क हादसें हो चुकें है, लेकिन कुम्भकर्णी नींद में सोए जनप्रतिनिधियों को जनता की कोई परवाह नही है।घटना की जानकारी मिलते ही देवसर पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीँ बस में तकरीबन 45 से ज्यादा यात्री सवार थेे। जो बस के पलटने से घायल हुए है। उन सभी यात्रियों को देवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। 38 लोग बस हादसे में घायल बताये जा रहे हैं जिनमे से 4 यात्रियों की हालत गंभीर है और उनमे से 2 यात्रियों को रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। 2 लोगो को बैढ़न ट्रामा सेन्टर के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि आए दिन इस रोड में ऐसी घटनाएं होती रहती है जिसका मुख्य कारण यहां की रोड हुये बड़े बड़े गड्ढे हैं।
हालांकि बीते 15 सालों से एनएच 39 का काम चल रहा है लेकिन अभी तक कोई भी सुखद खबर यहां के रहवासियों को नहीं मिल पाई और इसकी कीमत कई बार लोग अपनी जान तक दे कर चुकाते है। प्रसाशन की लापरवाही का भुगतान आम जनता इस सड़क हादसों के चुका रही है। आखिर कब तक लोग इन हादसों का सिकार होते रहेगें। प्रशासन को इस और ध्यान देना होगा। श्रीमती प्रियंका पाण्डेय एसडीओपी देवसर ने बताया कि बस में लगभग 45 से ज्यादा यात्री सवार थे जिनमें से 35 -38 लोग घायल है। 4 लोगों की हालत गंभीर है जिनमे से 2 को रीवा संजय गांधी और 2 को बैढन ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

द्विवेदी बस में घायल हुए बस यात्री

1) अवध किशोर मिश्रा पिता जगजीवन मिश्रा करसुआ 70 वर्ष 2)धर्मेंद्र कुमार तिवारी पिता कामता प्रसाद तिवारी रीवा 38 वर्ष
3) मनोज कुमार मिश्रा पिता राम मिलन मिश्रा रीवा 49 वर्ष
4)हरीनाथ साकेत पिता बलदेव साकेत 42 वर्ष
5)अनुराग सिंह पिता अनूप सिंह डोडिया 26 वर्ष
6) सीमा मिश्रा सीधी 50 वर्ष गेदऊआ  13 वर्ष
7)सोनकली केवट पिता भगवान 50 वर्ष
8)दशरथ सिंह पिता रघुनाथ सिंह अमरपुर 50 वर्ष
9)चौरसिया कोल पति रामरतन अकौरी 40 वर्ष महिला
10) अर्चना पति कमलेश अकौरी 32 वर्ष
11)नसीमा परवीन पिता मोहम्मद नसीम 19 वर्ष
12)बाबू ठाकुर सवाई लाल सीधी 50 वर्ष
13)बैकुंठ बहादुर सिंह पिता सोहन सिंह 57 वर्ष
14)अवध किशोर मिश्रा पिता जग जगन लाल  70 वर्ष
15) महिमा स्टाफ नर्स 24 वर्ष
16)गुर्जररसिया पिता रामजी साकेत पुरवा 46 वर्ष
 17)रामबाई साकेत पति प्रेम लाल साकेत 45 वर्ष
 18)रामखेलावन कोरी पिता राम जियामन कोठारी 50 वर्ष
19)अशोक शाह पिता राजकुमार कोठारी सीधी 40 वर्ष
20) निशावती साहू पति रामेश्वर साहू 24 वर्ष
21) सुखलाल साहू पुरसा पराई 56 वर्ष
22)महाबली बैगा धूमेश्वर बैगा  सीधी 40 वर्ष
23)सीमा तिवारी पति राकेश मिश्रा 50 वर्ष
24)राजू कुशवाहा पिता बैजनाथ 36 वर्ष
25) पंकज साहू पिता प्रेमलाल 15 वर्ष
26)चंद्रवती कुशवाहा पति राजू 35 वर्ष
27)जगदीश प्रसाद कोल पिता छोटे 46 वर्ष
 28)मान शुक्ला पिता मोनिक 62 वर्ष सीधी
29)प्रेमलाल साकेत पिता हिंचा 55 वर्ष
30) लल्ला साहू पिता राम बहोर 45 वर्ष
31) जगसेन साहू पिता शिवधारी साहू 50 वर्ष
32) मोतीलाल साहू पिता अहिवरण 72 वर्ष
33)आयुष मिश्रा पिता धीरज  11 वर्ष
34) यज्ञ सेन साहू पिता शिवधारी 45 वर्ष
35)बुधनी कोल पिता लल्ला कोल अकोरी 35 वर्ष
  36)वीरेंद्र कुमार गुप्ता पिता  शिवकुमार साहू 29 वर्ष
37)शंकर साहू पिता बैकुशनशंका 45 वर्ष
38)राज बहोर कोल पिता मुन्ना लाल  35 वर्ष
39)रामबाई पति प्रेमलाल चुरहट 45 वर्ष
40) योगेंद्र पासवान पिता भगवान पासवान 60 वर्ष
41)अशोक साहू पिता राजकुमार साहू 40 वर्ष
42) राजमोहन 45 वर्ष
43)प्राची पुरवा 24 वर्ष
44)वंशधारी सिंह 63 वर्ष