वार्ड 36 की समस्या पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर निगमायुक्त को सौंपा गया ज्ञापन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। विन्ध्यनगर स्थित वार्ड क्रमांक 36 में हो रहे समस्याओं के निराकरण के संबंध में शहर अध्यक्ष कांग्रेस अरविंद सिंह चंदेल एवं वार्ड प्रभारी कांग्रेश प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम कमिश्नर आरपी सिंह को विभिन्न समस्याओं के तहत 5 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा गया है जहां इस ज्ञापन में गांव के 300 लोगों के हस्ताक्षर और उनकी हामी सहमति रही ज्ञापन सौपते वक्त 5 सूत्रीय मांग पत्र का उल्लेख करते हुए बताया गया कि विन्ध्यनगर जुआरी एवं तेलगवां अमहवा टोला बस्ती एवं जुवाड़ी नई एवं पुरानी बस्ती में पानी का सप्लाई कनेक्शन नहीं है जिसके कारण यहां के लोगों को पानी की काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही तेलगवां अमहवा टोला जयनगर जुआरी तीनों गांव को जोड़ने वाली कैनाल मुख्य सड़क जुवाड़ी पुलिया से तेलगवां बाजार तक जयनगर अमहवा टोला बस्ती एवं जुवाड़ी बस्ती में रोड की समस्या है जहां कई वर्षों से रोड नहीं है कुछ जगहों पर लगभग 5-6 वर्ष पूर्व बनी हुई सड़क भी पूरी तरह से टूट चुकी है बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसके कारण आवागमन में लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है गलियों में लोगों को जहां पर रोड बनाने हेतु जगह की भी कमी है ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि जयनगर अमहवा टोला एवं संतोष सिंह के घर से आगे लक्ष्मी कांत पांडे के घर तक जुवाड़ी रजक/ कोल मोहल्ला में व पुरानी बस्ती एवं मुख्य रोड जयनगर से तेलगवां बाजार तक रोड लाइट भी नहीं है वही बताया गया कि रामसेवक रजक व मनोज रजक एवं हरिजन मोहल्ला एवं दक्षिणी भाग मोहल्ला में हाई लाइट एवं रोड लाइट लगाया जाना अति आवश्यक है वार्ड में पूरी तरह से केवलीकरण नहीं हुआ है साथ ही कई जगह बिजली के पोल दूर-दूर होने से पोल टूट गए हैं जिसके कारण बिजली का तार एवं केवल नीचे लटक रहा है और वही इन सारे क्षेत्रों में नाली भी नहीं है जिसके कारण बरसात का पानी निकलने का कोई रास्ता आज नहीं है  बरसात के दिनों में  पूरा पानी लोगों के घरों में घुस जाता है तो दूसरी तरफ यह भी मांग की गई की 95% ग्राम वासियों के घरों से शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान योजना द्वारा शौचालय निर्माण भी नहीं हुआ है जिसके कारण ग्रामवासी खुले में शौच करने को मजबूर हैं इसलिए योजना के तहत शौचालय निर्माण कराया जाना भी अति आवश्यक है इन सब मांगों को लेकर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल एवं वार्ड प्रभारी कांग्रेश प्रेम सागर मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेश के कई सदस्यों और ग्राम वासियों संग नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया है कि 15 दिवस के अंदर इन समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक विचार कर इनके निराकरण की कायर्वाही की जाए ताकि लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें