रूस ने पश्चिमी यूक्रेन में पोलैंड बॉर्डर के पास 30 मिसाइलें दागीं, 35 की मौत, 57 घायल



 मॉस्को/कीव. रूस-यूक्रेन जंग का आज 18वां दिन है. हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. इस बीच यूक्रेन के पश्चिमी इलाके में लीव शहर के पास मौजूद एक मिलिट्री बेस पर रूस ने क्रूज मिसाइलें दागीं हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दागी गई मिसाइलों की संख्या 30 से भी अधिक है. इस हमले में 35 लोगों की मौत हुई है और 57 लोग घायल हुए हैं. ये ऐसा इलाका है जो पौलैंड बॉर्डर के नजदीक है और अब तक रूसी हमलों से अछूता रहा है.रूस ने रविवार को पश्चिमी यूक्रेन के इवानो-फ्रैंकिव्स्क एयरपोर्ट पर भी हमले किए हैं. रूसी सेना यूक्रेन की कैपिटल कीव के सेंटर प्वॉइंट से महज 16 किलोमीटर दूर तक पहुंच गई हैं. यहां यूक्रेनी छापामार दलों के साथ रूसी सेना की स्ट्रीट-टु-स्ट्रीट फाइट चल रही है, लेकिन रूसी सेना फिलहाल भारी पड़ रही है.इस युद्ध के कारण मची भगदड़ से कोरोना महामारी की नई लहर शुरू होने की चेतावनी मेडिकल एक्सपर्ट्स ने दी है. इस नई लहर की चपेट में भारत समेत समूची दुनिया के आने की संभावना है, क्योंकि यूक्रेन से बड़े पैमाने पर इमरजेंसी हालात में लोगों को बिना कोविड टेस्ट के निकाला गया है या फिर उन्होंने भागकर दूसरे देशों में शरण ली है.