28-29 मार्च को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका यूनियन विभिन्न मांगों को लेकर करेगा हड़ताल



वैढ़न,सिंगरौली। केन्द्रीय श्रमिक संगठनों के आह्वान पर आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ता मध्यान्ह भोजन और योजना कार्यकर्ताओं के लिए वैधानिक न्यूनतम 21000  और सामाजिक सुरक्षा में 1 अक्टूबर 2018 से स्कीम वर्कस के लिए जो बीमा योजना  की घोषणा की गयी एवं पेंशन की सुविधा लागू कराये जाने हेतु 28 एवं 29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगी। संगठन का कहना है कि मप्र स्तर पर भारत सरकार महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा स्वीकृत एक अक्टूबर 2018 से1500 रूपये प्रतिमाह का मनदेय वृद्धि व 500 रूपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि राज्य सरकार द्वारा न दिया जाना एवं मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के समक्ष मप्र सरकार द्वारा लिखित रूप से भुगतान की घोषणा कर आज दिनांक तक भुगतान न करना न्याय संगत नहीं है इसलिए आंगनवाड़ील कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि उक्त मांगों के समर्थन में 28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल में भाग लेने का निर्णय लिया गया है।