लोकतांत्रिक जनता दल का राष्ट्रीय जनता दल में विलय करेंगे शरद यादव, 20 मार्च की तारीख तय
नई दिल्ली। जानकारी के लिए बता दें कि, लालू यादव ने 3 अगस्त 2021 को शरद यादव से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सियासी मामलों को लेकर भी दोनों के बीच खुलकर बात हुई थी। लालू यादव ने अपने बयान में कहा था कि, शरद यादव का स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं है।
बिहार की सियासती उतार-चढ़ाव के बीच सीएम नितिश कुमार और विधानसभा स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के बीच का विवाद खत्म होता दिख रहा है। इसी बीच लोकतांत्रिक जनता दल के मुखिया शरद यादव ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, वह अपनी पार्टी एलजेडी का बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी यानि की राष्ट्रीय जनता दल के साथ विलय करने जा रहे हैं। इसकी जानकारी खुद शरद यादव ने दी है औऱ कहा कि, 20 मार्च को वह अधिकारिक रूप से अपनी पार्टी एलजेडी का आरजेडी में विलय कर देंगे और इसको लेकर दिल्ली में उनके विनास पर एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।जानकारी के लिए बता दें कि, लालू यादव ने 3 अगस्त 2021 को शरद यादव से दिल्ली स्थित उनके निवास पर मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद सियासी मामलों को लेकर भी दोनों के बीच खुलकर बात हुई थी। लालू यादव ने अपने बयान में कहा था कि, शरद यादव का स्वास्थ्य अभी ठीक नहीं है और उनके सांसद न रहने से संसद काफी अधूरी दिख रही है। बता दें कि, उस वक्त भी शरद यादव के अपनी पार्टी को लेकर कुछ बड़ा बयान देने के संकेत मिल रहे थे।