2 मार्च से आवेदन कर सकेंगे अतिथि विद्वान, 4 अप्रैल को होगा अलॉटमेंट




भोपार्ल। एमपी में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग  द्वारा सभी सरकारी कॉलेजों में अतिथि विद्वानों के पदों पर भर्ती की जा रही है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम, टाइम टेबल, कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके अनुसार 2 मार्च बुधवार से अलग अलग विषयों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी और इसकी लास्ट डेट 20 मार्च 2022 है।ध्यान रहे भर्ती प्रकिया 11 अप्रैल 2022 तक चलेगी। खास बात यह है कि पहले से जो आवेदक अतिथि विद्वान का रजिस्ट्रेशन करा चुके है उन्हें फिर से नया रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है, वे अपने पुराने रजिस्ट्रेशन को अपडेट कर सकते है।इसमें वे यूजर आईडी एवं पासवर्ड लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल को कैलेंडर अनुसार बदल सकेंगे। कॉलेज स्तर से प्रोफाइल अपडेट कराने की पूरी जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी।