16 मार्च तक मोतियाबिंद का करायें नि:शुल्क जाँच एवं आॅपरेशन : कलेक्टर

 


सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के द्वारा जिले के नागरिको से आग्रह किया गया है कि  जिले में चल रहे  लाईफ लाईन एक्सप्रेस शिविर में 16 मार्च तक आंख के मरीजों का बरगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित मंगल भवन की ओपीडी में ले जाकर जरूरतमंद व्यक्ति का पंजीयन कराये ताकि उनके आख की जॉच कर नि:शुल्क मोतियाबिंद आॅपरेशन कराया जा सके।उन्होने बताया कि लाइफ लाइन एक्सप्रेस में  आंख से संबंधित मरीजों का चेकअप व आॅपरेशन की कार्य  11 मार्च से प्रारंभ है। उन्होने बताया कि 14 मार्च तक शिविर में  2039 मरीजों का आंख का परीक्षण किया गया है जिसमें से आॅपरेशन हेतु आवश्यक पाए जाने पर 209 लोगों का मोतियाबिंद का आॅपरेशन किया जा चुका है । साथ ही 693 व्यक्तियो को चश्मा उपलब्ध कराए जाने हेतु चिन्हित किया गया है।

 कलेक्टर ने कहा कि आंख से संबंधित मरीजों 15 एवं 16 मार्च तक अनिवार्य रूप से लाइफ लाइन एक्सप्रेस मे तैनात  अनुभवी चिकित्सको से अपने आंख का परीक्षण  कराते हुए नि:शुल्क मोतियाबिंद आॅपरेशन कराये एवं चश्मा प्राप्त करे। उन्होने बताया कि  होली के अगले दिन 19 मार्च से कान से संबंधित मरीजों के लिए ओपीडी प्रारंभ की जाएगी । 19 से 22 मार्च तक कान के मरीजों की ओपीडी मे पंजयन किया जायेगा तथा  20 से 23 मार्च तक कान के मरीजों के आॅपरेशन होगा।