15 हजार की रिश्वत लेते पिडरा हल्का पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार




लोकायुक्त टीम ने सिंगरौली जिले में की लगातार दूसरे दिन कार्यवाही


वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई तहसील क्षेत्र अंतर्गत पिडरा हल्का पटवारी अनुभव त्रिपाठी को ₹15000 की रिश्वत लेते हुए रीवा लोकायुक्त ने रंगे हाथों ट्रेप किया है आपको बता दें कि शिकायतकर्ता जीतेंद्र कुमार तिवारी पिता उमेश कुमार तिवारी निवासी कराई तहसील सरई जिला सिंगरौली की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने यह कार्रवाई की है कार्रवाई के बारे में लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि बिक्री 28 भूमियों के नामांतरण के एवज में 56000 की रिश्वत की मांग पटवारी द्वारा की गई थी जिसकी फरियादी ने शिकायत रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से की थी.पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने मामले का सत्यापन कराने के पश्चात आज रीवा लोकायुक्त निरीक्षक जिया उल हक के नेतृत्व में 15 सदस्य टीम पहुंची जैसे ही ग्राम पीपर खाड़ स्थित जंगल में जंगल में पटवारी ने ₹15000 की रिश्वत शिकायतकर्ता से ली वही मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया आपको बता दें कि कल ही सिंगरौली जिले में लोकायुक्त पुलिस ने एक रेंजर को ₹20000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था लगातार आज दूसरे दिन सिंगरौली जिले में पटवारी को धर दबोचा गया.