एसडीएम आकाश सिंह के आश्वासन पर समाप्त हुआ देवसर में 15 दिनों से चल रहा क्रमिक धरना प्रदर्शन





देवसर,सिंगरौली। देवसर में विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 15 दिनों से चल रहा धरना आज एसडीएम आकाश सिंह के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। ज्ञात हो कि देवसर में विगत 2 मार्च से क्रमिक धरना प्रदर्शन चल रहा था। आज धरनास्थल पर पहुंचकर एसडीएम आकाश सिंह ने आश्वासन दिया। आंदोलन के अगुआ व वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम पाठक एवं उनके सहयोगी रमापति शुक्ला, सुरेश द्विवेदी, दिनेंद्र द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ताआनंद शुक्ला, कालीचरण चतुर्वेदी, दिलीप सिंह चौहान सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों के सहयोग से विगत 2 मार्च 2022 से चल रहा था क्रमिक धरना प्रदर्शन। 

आज के धरने पर श्रीमती बुट्टन रमेश कोल एवं श्रीमती आरती मनोज कोल बैठी रही। धरना प्रदर्शन में बैठे लोगों की मांग थी कि तहसील देवसर ,चितरंगी व सरई को मिलाकर देवसर को जिला बनाया जाए।नोढिया देवसर ग्राम पंचायत को नगर पालिका का दर्जा दिलाया जाए । देवसर में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की जाए।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अवसर में महिला एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की स्थापना की जाए। साथ ही मांग थी कि देवसर में बाईपास का निर्माण कराया जाए।  देवसर में अपर कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक की पदस्थापना की जाए । देवसर में नया बस स्टैंड अति शीघ्र निर्माण कराया जाए। देवसर में सब्जी मंडी का यथाशीघ्र निर्माण कराया जाए। एनएच 39 का निर्माण कार्य अभिलंब पूर्ण कराया जाए।शासकीय महाविद्यालय दौसा में स्नातकोत्तर की कक्षाएं आरंभ की जाएं ।ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन में छूटे हुए किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जाकर पूरक सूची बनवाई जाए ।देवसर मुख्यालय में स्पेशल कोर्ट के समस्त मामलों की सुनवाई बैढन न्यायालय से व्यवहार न्यायालय में कराई जाए एवं बाल न्यायालय देवसर में प्रारंभ कर संचालित कराया जाए।देवसर में उपकोषालय पुन: स्थापित कराया जाए ।ललितपुर टू सिंगरौली के पात्र हितग्राहियों का भुगतान अति शीघ्र कराया जाए ।देवसर में इसके पूर्व स्थापित लोक निर्माण विभाग ,ग्रामीण यांत्रिकी विभाग एवं सिंचाई विभाग के संभागी कार्यालय पुन: स्थापित कराया जाए ।