15 दिन के अंदर लक्ष्य के अनुसार प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्यो को पूर्ण कराये:कलेक्टर



वृहद पेयजल योजना के तहत नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक  घर में नल कनेक्शन के माध्यम से उपलंब्ध कराये जल:राजीव रंजन मीना
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में नगर पालिक निगम सिंगरौली के सभागार में निगम के द्वारा संचालित विकास कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास बीएलसी घटक एवं एएचपी घटक के तहत चल रहे कार्यो के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात बैठक में उपस्थित नगर निगम के सहायक यंत्री एवं उपयंत्रियो को निर्देश दिये कि बीएलसी घटक के तहत बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण कार्य लक्ष्य के अनुसार समय पर पूर्ण कराये। उन्होने कहा कि अभी तक हितग्राहियो के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण नही कराया गया है जबकि हितग्राहियो की किस्त आवंटित कर दी गई है। उन्होने संबंधित सहायक यंत्रियो को लक्ष्य निर्धारित कर 15 दिन के अंदर आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।कलेक्टर ने वृहद पेयजल योजना के तहत घर घर कराये जा रहे नल कनेक्शन कार्य के प्रगति की जानकारी ली । उन्होने निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुसार समय पर कनेक्शन किया जाना सुनिश्चित करे।उन्होने पीएम स्वनिधि योजना के तहत हितग्राहियो को लक्ष्य के अनुसार लाभ प्रदान कराने का निर्देश दिया। उन्होने निर्देश दिया कि बैंको में लंबित प्रकरणो का संबंधित अधिकारी बैक अधिकारियो से समन्वय बनाकर निराकरण कराये ताकि मार्च माह के अंत तक निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। उन्होने निर्देश दिया कि शहर की यातायात व्यवस्था को सुरंक्षित बनाये रखने के लिए यातायात की बैठक के दौरान जिन कार्यो का दायित्व नगर निगम सौपा गया था निर्धारित समय पर कार्यो को पूर्ण कराये।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि प्रमुख चौराहो पर ट्राफिक सिग्नल भी लगना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कहा कि भुड़कुड़ गांव मे प्रस्तावित कचरा निस्तारण प्लांट के कार्य में तेजी इस कार्य की लगातार मानीटरिंग करे ताकि कार्य को समय पर पूर्ण कराया जा सके। बैठक के दौरान नगर निगम द्वारा प्रस्तावित नवीन सड़क निर्माण कार्यो की जानकारी लेने के पश्चात कलेक्टर ने कहा कि मेरे द्वारा प्रस्तावित सड़को का स्थल का स्थल निरीक्षण किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिया कि मास्टर प्लान मे प्रस्तावित प्रमुख सड़को का आर्किटेक्ट के द्वारा प्रोजेक्ट तैयार कराये ताकि शहर के प्रमुख प्रस्तावित सड़को का निर्माण कार्य कराया जा सके।बैठक के दौरान नगर निगम के आयुक्त श्री आर.पी सिंह के द्वारा मास्टर प्लान में प्रस्तावित सड़को के साथ साथ निगम के द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया। बैठक में नगर निगम के अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, जेपी त्रिपाठी, प्रवीण गोस्वामी, एसएन द्विवेदी, अभय राज सिंह,दिनेश तिवारी, उपयत्री पी.के सिंह, अनुज सिंह, एसबी साक्या आदि उपस्थित रहे।