चीन में भीषण विमान हादसा, 132 यात्रियों का ले जा रहा बोइंग 737 हुआ क्रैश



नई दिल्ली। चीन का ईस्टर्न एयरलाइंस बोइंग 737 देश के गुआंग्शी जुआंग स्वायत्त क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान पर 132 लोग सवार थे। आपातकालीन अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।फ्लाइट एमयू5735 ने दोपहर 1.11 बजे कुनमिंग से उड़ान भरी। (स्थानीय समयानुसार) और दोपहर 3.05 बजे ग्वांगझोउ पहुंचना था।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, गुआंग्शी के क्षेत्रीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग के अनुसार, दुर्घटना टेंग्जिआन काउंटी के एक पहाड़ पर हुई, जिससे भीषण आग लग गई।चीन के नागरिक उड्डयन प्रशासन (सीएएसी) ने कहा कि 132 लोगों में से 123 यात्री और नौ चालक दल के सदस्य थे।सीएएसी ने कहा कि उसने आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र शुरू किया है और एक कार्य दल को साइट पर भेजा है।हताहतों की संख्या की अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। चाइना ईस्टर्न ने भी अभी तक दुर्घटना पर बयान जारी नहीं किया है।बीबीसी ने बताया कि उड़ान ट्रैकिंग साइटों ने कहा कि विमान सिर्फ एक घंटे से अधिक समय तक हवा में रहा।फ्लाइट रडार24 के आंकड़ों के अनुसार, उड़ान एमयू5735 पर अंतिम स्रोत की जानकारी से पता चला कि यह दोपहर 2.22 बजे, 3,225 फीट की ऊंचाई पर समाप्त हुई।चीनी राज्य मीडिया ने वीडियो फुटेज साझा किए हैं, जिसमें विमान का मलबा, दुर्घटनास्थल से एक भीषण आग और धुआं निकलता दिख रहा है।चीन में आखिरी बड़ी विमान दुर्घटना अगस्त 2010 में हुई थी, जब हार्बिन की एक उड़ान यिचुन में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 42 लोग मारे गए थे।