बिहार में जहरीली शराब से 13 की मौत
बांका में 6, भागलपुर में 4 और मधेपुरा में 3 की जान गई; कई लोग गंभीर
भागलपुर/मधेपुरा. बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है. होली के दिन शनिवार को भागलपुर में 4 और मधेपुरा में 3 लोगों की शराब पीने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एक शख्स की आंखों की रोशनी भी चली गई. कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हैं. वहीं बांका में भी जहरीली शराब से 6 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. भागलपुर के साहेबगंज के मामले में मृतक के परिजन जहरीली शराब पीने से मौत की वजह बता रहे हैं, जबकि मधेपुरा के केस में परिजन और पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है. यहां रात में ही तीनों शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. किसी का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया गया.भागलपुर में मृतकों की पहचान विनोद राय, संदीप यादव, नीलेश कुमार, मिथुन कुमार के रूप में की गई है. सभी एक ही गांव के हैं. वहीं, अभिषेक कुमार की जहरीली शराब पीने से आंख की रोशनी चली गई है. मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. अभिषेक कुमार का साहेबगंज ससुराल था.वहीं मधेपुरा में मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे दिग्घी पंचायत के वार्ड 2 निवासी लोजपा प्रखंड अध्यक्ष (चिराग गुट) नीरज निशांत सिंह उर्फ बौआ (40), नागेंद्र सिंह के पुत्र परौकी सिंह (32) और मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड-9 निवासी संजीव रमानी (25) की मौत हुई है. इसमें परौकी सिंह की मौत शुक्रवार को हुई थी.
बेटा बोला, पिता बोतल लेकर आए थे, पीते ही तबीयत बिगड़ गई
भागलपुर में मृतक विनोद राय के बेटे चंदन राय के मुताबिक, जहरीली शराब पीने से जान गई है. पिता बोतल लेकर घर आए थे. पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई. हालांकि शराब कहां से लाए थे. इसके बारे में जानकारी नहीं है. शराब पीने से ही उसके पिता की मौत हुई है. मृतक संदीप यादव की पत्नी पूनम देवी बिलख रही हैं. रोते हुए वह कहती हैं कि शराब पीने से ही मौत हुई है. इस होली सब कुछ छीन गया. अब किस के भरोसे मैं रहूंगी. गांव में चारों ओर चीख-पुकार मची हुई है.
भागलपुर में लोगों ने किया बवाल
भागलपुर में 4 लोगों की मौत से ग्रामीण आक्रोशित हैं. साहेबगंज चौक पर जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. श्याम चौधरी नाम के शख्स के घर पर प्रदर्शन हो रहा है. बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स यहां तैनात है. कुछ लोगों का कहना है कि श्याम चौधरी ही शराब की तस्करी करता है. हो सकता है यहीं से लोगों ने शराब खरीदी हो. वहीं, प्रकाश कुमार ने बताया कि अभी तक 3 की मौत की पुष्टि हुई है. हालांकि, मौत कैसे हुई है. इस बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.बांका के अमरपुर थाने में जहरीली शराब से 6 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. मृतकों के नाम रघुनंदन पोद्दार उम्र 60 वर्ष ,राजा तिवारी, संजय शर्मा, सुमित कुमार 19 वर्ष , आशीष कुमार 26 वर्ष , विजय शाह ,राहुल सिंह उम्र 22 वर्ष, राजू मंडल पवैय है. होली के कार्यक्रम में सभी लोगों ने शराब पी थी. इसके बाद सभी की तबीयत बिगडऩे लगी. अस्पताल में इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई.