12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को कोविड टीकाकरण अभियान का सिंगरौली विधायक ने किया शुभारंभ




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  जिले मे 12 से 14 वर्ष तक के बच्चो के कोविड टीकाकरण अभियान का सुभारंभ सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम लल्लू  बैस के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये टीककरण केन्द्र में पहुचकर किया  गया। विदित हो कि जिलें में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण लगातार किया जा रहा है। जिले मे आज शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बनाये गये टीकाकरण केन्द्रो  12 से 14 साल तक के बच्चों के कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान उत्साह के साथ प्रारंभ हुआ। अभियान के दौरान जिल भर में स्थापित  केन्द्रों 12 से 14 वर्ष आयु वाले बच्चो का कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

  इस अवसर विधायक श्री बैस ने आम नागरिको से अपील करते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव का एक मात्र उपाय टीकाकरण है उन्होने कहा कि अपने 12 से 14 साल के बच्चों को टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र में  अवश्य लेकर आएं। उन्होने कहा कि  वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए  कारगर है। उन्होने आम जनता से आग्रह किया कि 12 से 14 साल तक के सभी बच्चों को अभियान के दौरान टीके अवश्य लगवाये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के जैन, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी पाण्डेय, डीपीसी आर.के दुबे सहित स्वास्थ्य विभाग के कमर्चारी उपस्थित रहे।