फॉरेस्ट गार्ड से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए डिप्टी रेंजर रंगे हाथ पकड़ाया



टीकमगढ़ । लोकायुक्त पुलिस सागर ने टीकमगढ़ निवासी डिप्टी रेंजर गोपाल सिंह मुवेल को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। उसने एक फॉरेस्ट गार्ड के पक्ष में जांच करने के लिए रिश्वत मांगी थी। जब फॉरेस्ट गार्ड रिश्वत की राशि देने गया तब जाल बिछाकर लोकायुक्त ने डिप्टी रेंजर को पकड़ लिया। टीकमगढ़ में रहने वाले रामसेवक अहिरवार आहार सर्कल रेंज बलदेवगढ़ में फॉरेस्ट गार्ड हैं। उनके खिलाफ एक जांच चल रही है। डिप्टी रेंजर गोपाल सिंह मुवेल ने अहिरवार के खिलाफ लंबित जांच उसके पक्ष में करने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। अहिरवाल 59 साल के हैं और रिटायरमेंट से पहले लंबित जांच खत्म करने के संबंध में डिप्टी रेंजर से मिले थे। तब यह मांग की गई थी। शिकायत मिलने पर डीएसपी राजेश खेड़े के नेतृत्व में टीम तैयार की गई। इसमें इंस्पेक्टर अभिषेक वर्मा, इंस्पेक्टर रोशनी जैन और अन्य स्टाफ को रखा गया। सोमवार को जब अहिरवार पैसे देने के लिए मुवेल से उसके घर जाकर मिले तो लोकायुक्त टीम की नजर थी। जैसे ही रिश्वत की राशि मुवेल को दी गई, लोकायुक्त ने उसे ट्रैप कर लिया।