सीएम शिवराज के द्वारा 108 के तर्ज पर एनीमल एंबुलेंस की सेवा समस्त पशुपालकों के लिए सराहनीय कदम: हेम प्रताप
काल चिंतन संवाददाता
देवसर,सिंगरौली। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं अधिवक्ता हेम प्रताप तिवारी ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा 108 के तर्ज पर एनीमल एंबुलेंस की सेवा समस्त पशुपालकों के लिए एक सराहनीय कदम है।वहीं उन्होंने कहा कि बिना किसी परेशानी के ही पशुपालक उक्त सेवा के माध्यम से अपने पशुओं का इलाज करा सकते हैं।अब पशुपालकों को डॉक्टरों के खोजबीन में समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।वहीं बिना समय गवाएं ही उनके पशुओं के लिए उचित सेवा उनके घर पर ही मुहैया हो सकेगी।जिससे निश्चित ही पशुपालकों तो लाभ होगा ही साथ ही साथ सही समय पर उनके पशुओं का इलाज भी हो सकेगा।दरअसल अब तक ऐसा देखा जा रहा था कि उचित चिकित्सा के अभाव में बहुत से पशुपालक अपने पशुओं को समुचित स्वास्थ्य सेवा नहीं दे पा रहे थे परंतु अब प्रदेश में इस प्रकार की सेवा निश्चित ही पशुपालकों के लिए एवं पशुओं के लिए भी वरदान साबित होगा।आगे श्री तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा परिषद में कैबिनेट की हुई बैठक हुई जहां प्रदेश में चलित पशु चिकित्सा इकाई योजना के क्रियान्वयन और पशु चिकित्सालयों और औषधालयों की स्थापना का निर्णय लिया गया। पशुपालन एवं डेयरी विभाग अंतर्गत भारत सरकार की नवीन चलित पशु चिकित्सा इकाई योजना का उद्देश्य पशुपालकों को घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराना है।चलित पशु इकाई के अंतर्गत मुख्यत: दो घटक मोबाइल वाहन और वाहनों का संचालन है।इसमें मुख्य रूप से उपचार लघु शल्य क्रिया,कृत्रिम गर्भाधान,टीकाकरण,गर्भ परीक्षण आदि किए जाएंगे।चलित पशु चिकित्सा इकाई योजना के क्रियान्वयन से राज्य में पशुपालकों को कार्ड सेंटर पर काल के बाद घर पहुंच पशु चिकित्सा उपलब्ध होगी।वहीं श्री तिवारी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया द्वारा इस प्रकार के उठाए गए कदमों से पशुपालकों में भी काफी खुशी का माहौल छाया हुआ है जिसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं पशु चिकित्सा मंत्री जी का तहे दिल से स्वागत करते हुए उक्त निर्णय का पुरजोर समर्थन कर माननीय मुख्यमंत्री जी व पशु चिकित्सा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया है।