हिंडालको महान ने 100 से ज्यादा बच्चो को सिखाये घरेलू सुरक्षा के उपाय



बिना सुरक्षा जीवन ऐसा, खुली हवा में दीपक जैसा: गिरिजा पंडा

वैढ़न,सिंगरौली। हिंडालको महान ने 51वे राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह की अगली कड़ी में 100 से ज्यादा स्कूली बच्चो को सुरक्षा विभाग की टीम ने घरेलु सुरक्षा की जानकारी दी,राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत हिंडालको महान द्वारा औद्योगिक दुर्घटनाओं से बचाव के तरीकों के प्रतिलोगों को जागरुक करने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं,जिसमे हिंडालको महान में सुरक्षा सप्ताह का 4 मार्च से 11मार्च तक कंपनी प्रमुख सेन्थिलनाथ के दिशा निर्देशन व मानव संसाधन प्रमुख बिश्वनाथ मुखर्जी के मार्गदर्शन व गिरिजा पंडा के नेतृत्व में सुरक्षाअहम के मंत्र को प्लांट के अंदर और बाहर दोनों ओर परिपालन हेतु कई कार्यक्रमो का संचालन हो रहा है,इसी कड़ी में हिंडालको महान की सुरक्षा विभाग व सी.एस. आर.विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हम सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित जागरूकता कार्यक्रम में हिंडालको महान के सुरक्षाविभाग प्रमुख गिरिजा पंडा व उनकी टीम के सेफ्टी ऑफिसर निर्भय सिंह ने बड़ोखर ग्राम के शासकीय हाईस्कूल में 100 बच्चो को सुरक्षा से संबंधित कार्यशाला में मानव जीवन मे सुरक्षा के महत्व पर बिमारियों से सुरक्षा,बिजली से सुरक्षा,सड़क सुरक्षा, एल.पी.जी.गैस स्टोव से सुरक्षाजैसे विषय मे जानकारी दी,और उससे सम्बंधित प्रश्न भी पूछे ,साथ ही सही जबाब देने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया।कार्यशाला मंस सुरक्षा महा प्रबंधक गिरजा  पंडा ने कहा कि आप लोग पढ़ाई के साथ साथ जीवन मे हर उपयोगी और उपभोगी वस्तुओं से होनी वाली आपदापर बचाव के तरीके आना चाहिये,18 साल की उम्र के पहले वाहन न चलाये,साथ ही आज जो भी सीख ले के जा रहे हैं,उन सुरक्षा उपायों को अपने परिवार जन को भी बताये, बिना सुरक्षा जीवन ऐसा,जैसा खुली हवा में दीपक जैसा, वही कार्यशाला को सफल बनाने में हिंडालको महान सी.एस आर.विभागसे बीरेंद्र पाण्डेय,लखपति साकेत ,जियालाल व सुरक्षा विभाग से शिवानन्द तिवारी,संजय तिवारी,विवेक कुशवाहा व रवि तिवारी आदि शामिल रहे।