अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 100 महिला पुलिसकर्मियों को सौंपे वाहन



भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंगलवार को भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क से ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की पुलिसकर्मियों के वाहनों को फ़्लैग ऑफ किया। प्रदेश के दूरस्थ अंचलों के पुलिस थानों की महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क को 100 वाहन वितरित किए गए हैं। मध्य प्रदेश में 700 ऐसे थाने हैं, जहां मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ने महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क बनाई है। इनमें से आज 100 महिला पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री चौहान ने वाहन सौंपे हैं। अगले चरण में 600 वाहन और उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी है कि हमने पुलिस फोर्स में महिलाओं की 30 प्रतिशत भर्तियां करने का फैसला किया था। आज हमारी बेटियां सक्षमता के साथ इस कार्य को गंभीरता और वीरता से निभा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा का दायित्व महिला पुलिसकर्मी संभाला रही हैं। मंगलवार को मुख्यमंत्री चौहान के कारकेट का प्रभार एसीपी कोतवाली बिट्टू शर्मा को दिया गया है। सीएम शिवराज का वाहन चलाने की जिम्मेदारी रक्षित निरीक्षक इरशाद अली ने संभाली है। वहीं, आज वीआईपी शैडो की जिम्मेदारी मिसरोद थाने की सब-इंस्पेक्टर अर्चना तिवारी संभाल रही हैं।इसके साथ ही पायलट गाड़ी का चालन इंस्पेक्टर रेनू मुराद कर रही हैं। सब इंस्पेक्टर गौसिया सिद्दीकी, सब इंस्पेक्टर आकांक्षा शर्मा सहित कुल 27 महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मुख्यमंत्री चौहान की सुरक्षा में तैनात हैं।बता दें आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पूरे प्रदेश में यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मी संभाल रही हैं।