फांसी के फंदे पर झूलकर फल व्यापारी ने क़ी अपनी जीवन लीला समाप्त



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के गनियारी कोतवाली के पीछे रहने वाला एक 25 वर्षीय फल व्यापारी युवक ने रविवार भोर मे फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। 

मिली जानकारी अनुसार दिनेश गुप्ता पिता स्व. चुन्नीलाल गुप्ता ने रविवार क़ी भोर मे छत पर जाने वाली सीढ़ी के पास लगी पाइप मे रस्सी का फंदा लगाकरकर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक फल का व्यापार करता था तथा वह अविवाहित था। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा तैयार किया तथा शव के अंत्यपरीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। अंत्यपरीक्षण के पश्चात शव को परिजनों के सुपूर्द कर दिया गया। फिलहाल युवक ने किस कारण आत्महत्या क़ी इस बात क़ी पुलिस जाँच कर रही है। मृतक क़ी मा का कहना है क़ी उसने सुबह 5 बजे उसे सोता हुआ देखा था फिर वह सो गयी थी। सुबह 7 बजे उठने पर उसने उसे फांसी पर लटकता हुआ देखा तब उसने अन्य लोगो को इसकी सूचना दी। बताया जाता है कि युवक पिछले दिनों अतिक्रमण हटाने के दौरान उसके दुकान को हटा दिये जान से कर्जे में डूब गया था तथा उसी कारण काफी परेशान चल रहा था। युवक की मौत से इलाके में सनाका खिंच गया है तथा परिवार वालों का रो-रोक कर बुरा हाल है।