शिवधाम मंदिर वैढ़न के सामने प्रारंभ हुआ सीधी सांसद का दफ्तार
कार्यालय का विधायक,जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर किया शुभारंभ
वैढ़न,सिंगरौली। शिवधाम मंदिर बैढऩ के सामने शुक्रवार को सांसद कार्यालय का विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कर सांसद रीती पाठक ने प्रवेश किया। इसके पूर्व सांसद ने शिवधाम मंदिर व कार्यालय में पूजा अर्चना कीं। तत्पश्चात सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गोयल ने सांसद की मौजूदगी में रिबन काटकर शुभारंभ किया।
दरअसल जिला मुख्यालय बैढऩ में सांसद कार्यालय नहीं था। लिहाजा आमजनों की समस्याओं से रूबरू होने के लिए सांसद रीती पाठक ने बैढऩ में दफ्तर खोलने का निर्णय लिया। आज शुक्रवार को विधि-विधान पूजा अर्चना के साथ सांसद कार्यालय का शुभारंभ हुआ। इस दौरान शिव धाम मंदिर के महाप्रबंधक व पुजारी डॉ.एनपी मिश्र ने श्री सत्यानाराण भगवान का पूजा पाठ कराया। दफ्तर शुभारंभ के अवसर पर भाजपा नेता सुंदरलाल शाह, मधू शर्मा, सीमा जायसवाल, संजीव अग्रवाल, राजकुमार दुबे, प्रवेन्द्र धर द्विवेदी, चन्द्रिका प्रसाद बैस, शारदा प्रसाद शर्मा, विनोद चौबे, नरेश शाह, दिलीप शाह, वशिष्ठ पाण्डेय, रवि चौबे, देवेश पाण्डेय, भारतेन्दु पाण्डेय, संजय दुबे, सरपंच आशीष शुक्ला, मुकेश पाण्डेय, नम्रता सिंह, सांसद प्रतिनिधि अनुराग त्रिपाठी सहित भारी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।