श्री राम के राजगद्दी के साथ संपन्न हुयी श्री राम कथा



काल चिंतन संवाददाता,

चोपन/ सोनभद्र। प्रीत नगर नर्बदेश्वर मंदिर में चल रहे श्री राम कथा के अन्तिम दिन भगवान श्री राम के राजगद्दी के साथ ही व्यास श्री दिलीप कृष्णा भारद्वाज का संगीतमय श्री रामचरित मानस पाठ का समापन हो गया कल विशाल भंडारे के साथ ही नर्बदेश्वर महादेव मंदिर गडईडीह पर चलने वाले वार्षिक उत्सव का भी समापन हो जाएगा आज व्यास दिलीप कृष्णा भारद्वाज द्वारा कार्यक्रम के समापन होने पर आए हुए भक्तों से श्री राम के पद चिन्हों पर चलने के लिए कहा उन्होंने कहा कि श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम रहे हैं कथा का श्रवण करने से ही सारे संताप मिट जाते हैं श्री राम के चरित्र को अपने जीवन काल में समाहित जरूर करना चाहिए ताकि समाज में मान प्रतिष्ठा और यश की प्राप्ति हो सके कार्यक्रम संयोजक मंडल अध्यक्ष सुनील ने भी श्री व्यास जी का स्वागत अभिनंदन करते हुए आए सभी भक्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया और कल विशाल भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह भी किया इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी अरविंद सिंह, विद्याशंकर पांण्डेय, धर्मेंद्र जायसवाल राजेश अग्रहरि मनोज सिंह तेजवंत पाण्डेय अमर शर्मा हंसराज शुक्ला रघुराई भारती बारामती देवी अरविंद दीनदयाल सहित आदि लोग बाग मौजूद रहे।