वीएलई सावित्री देवी के कॉमन सर्विस सेंटर पर लोन मेले का हुआ आयोजन





चोपन/सोनभद्र । स्थानीय थाना क्षेत्र के नजदीकी एचडीएफसी बैंक के तरफ से विक्रय अधिकारी अविनाश जोशी के नेतृत्व में सीएससी वीएलई सावित्री देवी के सीएससी सेंटर पर लोन मेला का आयोजन किया गया, जिसमें श्री जोशी ने गोल्ड लोन, कार लोन, टू व्हीलर लोन, किसान गोल्ड कार्ड, ट्रैक्टर लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन,सभी तरह के बैंक खाते व बैंक की सारी सुविधाओं के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एचडीएफसी बैंक जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रही है और आगे भी रहेगी।वीएलई  सावित्री देवी ने बताया की कॉमन सर्विस सेंटर पर केंद्र व राज्य की सभी योजना की जानकारी प्राप्त कर लाभ लिया जा सकता है।इस मौके पर क्षेत्रीय अधिकारी जैकेश यादव, बृजेश पांडेय, राकेश केसरी, सुभाष,श्रवण कुमार, रवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे।