वैल्यूज़ माह के अंतर्गत शिक्षकों के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन



काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र। आदित्य बिड़ला समूह द्वारा स्थापित पांच मूल्यों के प्रति सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों तथा विद्यार्थियों को जाकरुक करने के उद्देश्य से हर वर्ष फरवरी महीने को समूह के सभी कम्पनियों में वैल्यूज़ मंथ के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में हिण्डाल्कोरेणुकूट में भी वैल्यूज़ मंथ मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओंवर्कशॉपरैली सहित अन्य कई रोचक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित 'महिला मंडल उच्च प्राथमिक विद्यालयÓ रेणुकूट में विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के लिए दो दिवसीय 'वैल्यूज़ वर्कशॉपÓ का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ हिण्डाल्को के सी0ओ0ओ0 एन0 नागेश एवं क्लस्टर एच0आर0 हेड जसबीर सिंह ने किया।

शिविर में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए श्री नागेश ने कहा कि आदित्य बिड़ला समूह अपनी स्थापित मूल्यों पर ही चलती है तथा कभी अपने मूल्यों से किसी प्रकार का समझौता नही करती। समूह का मानना है कि इसके सभी कर्मचारी भी इन मूल्यों का अनुसरण अपने कार्यस्थल व दैनिक जीवन में तो करे ही और उसका पूरा परिवार मूल्यों व आदर्शो का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को उनके माता-पिता से प्रथम क्षिक्षा मिलती है और गुरु उसे जीवन में आगे बढ़ने के लिए मार्ग दिखाता है। यह वर्कशॉप शिक्षकों को आदित्य बिड़ला समूह के मूल्यों को और सरल व सहज ढंग से समझाने में सहायक होगी जिससे कि आगे शिक्षक अपने विद्यार्थियों को भी इन मूल्यों का महत्व बता कर उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए इनका अनुसरण करने की शिक्षा देंगे।श्री जसबीर सिंह ने कहा कि वैल्यूज़ से ही सही समाज का निर्माण होता है और इसकी शुरुआत हमारे परिवार से होती है और आगे चलकर गुरु ही है जो विद्यार्थियों को मूल्यवर्धक शिक्षा देकर एक बेहतर समाज व देश की नींव रखता है।अंत में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अभिजीत ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए उक्त शिविर का पूर्ण उपयोग करते हुए अपने प्रशिक्षण कला को और दक्ष बनाने का आवाहन किया।इस अवसर पर हिण्डाल्को टेऊनिंग सेंटर के प्रमुख हेमराजजनसम्पर्क विभाग के प्रमुख संजय सिंह सहित हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के अनुनय कुमारराजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।