एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया लोकार्पण




जिले भर मे प्रधानमंत्री के उद्बोधन को टेलीकास्ट के माध्यम से देखा वा सुना गया, नगरीय क्षेत्र के नवजीवन विहार एवं मोरवा में किया गया कार्यक्रम का आयोजन


वैढ़न,सिंगरौली। एशिया के सबसे बड़े गोबर-धन प्लांट का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा वर्चुअली माध्यम से इंदौर में किया गया । इस अवसर पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल,  वर्चुअली रूप से केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय हरीदीप, प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, ओ पी एस भदौरिया राज्यमंत्री नगरीय विकास एवं आवास मप्र शासन, कौशल किशोर राज्यमंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय उपस्थित रहे। जिला स्तर पर कार्यक्रम का लाईव प्रसारण नगर पालिक निगम सिंगरौली के  नवजीव विहार जोन स्थित शिवाजी कम्पलैक्स के पास  एवं मोरवा जोन स्थिति पुरानी सब्जी मण्डी में किया गया। नवजीवन विहार जोन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ सिंगरौली विधानसभा के विधायक  रामलल्लू बैस, देवसर विधानसभा के विधायक  सुभाष रामचरित्र बर्मा, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा, के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

इस अवसर पर सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस ने कहा कि यह हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि आज हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी के द्वारा इंदौर में एषिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी गोवरधन प्लांट का लोकार्पण अपने कर कमलो द्वारा किया गया है।  उन्होने कहा कि आने वाले समय में इंदौर के तरह ही अपने नगर निगम क्षेत्र में भी इस प्रकार के प्लाटं को लगाने की हम सब मिलकर कोशिस करेगे। उन्होने कहा कि  स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर निगम सिंगरौली को देष एवं प्रदेश के नगर निगमो में अग्रणी स्थान पर लाने के लिए  लगातार सामूहिक रूप से मिलकर कार्य करते रहे। वही देवसर विधानसभा के विधायक श्री बर्मा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री जी के द्वारा स्वच्छता अभियान पूरे देश में प्रारंभ कराया गया जिसका परिणाम आज हम सब अपने आखो देख रहे। उन्होने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के द्वारा शहरो को स्वच्छ सुंदर बनाने के साथ साथ अनेक जन कल्याणकारी योजनाओ को संचालित कर पात्र व्यक्तियो को योजना के माध्यम से आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

वही नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा ने कहा कि  देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं प्रदेष के मुख्यमंत्री द्वारा जहा पूरे प्रदेश के शहरो को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की अभिनव पहल की गई है वही आज ग्रामीण क्षेत्रो मे भी स्वच्छता की पहल दिखने लगी है हम सब शहरवासी मिलकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अपने नगर निगम सिंगरौली को प्रथम स्थान पर लाने हेतु मिलकर प्रयास करेगे। कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त श्री आरपी सिंह के द्वारा आये हुये अतिथियो का स्वागत करते हुये अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि नगर निगम के द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के लिए की जारही गतिविधियो के संबंध में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता राहगीरी के तहत कई कलाकारो के द्वारा अपने संगीत की प्रस्तुति दी गई। वही उप कार्यालय मोरवा जोन स्थिति पुरानी सब्जी मण्डी में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बीरेन्द गोयल, रामषिरोमणि गुप्ता, प्रवीण तिवारी, विष्वनाथ अग्रवाल सहित कई वरिष्ट समाजसेवियो के गरिमामय उपस्थित में माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी के लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से प्रसारित उद्बोधन को देखा एवं सुना गया। 

नवजीवन विहार में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ट समाजसेवी आशा यादव, भारतेन्दु पाण्डेय, पूनम गुप्ता, पूर्व पार्षद देवेश पाण्डेय, विनीता कुशवाहा, उमेश बर्मा सहित समाजसेंवी सीताराम बर्मा, रीता सोनी, आशुतोष सिंह, शशिधर गर्ग, नगर निगम के अधीक्षण यंत्री व्हीपी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, सहायक यंत्री रत्नाकर गजभिये, जे.पी त्रिपाठी, डी.के सिंह, प्रवीण गोस्वामी,  दिनेश तिवारी नवजीवन विहार जोन प्रभारी भुपेन्द सिंह, स्वच्छता निरीक्षक संतोष तिवारी,  संदीप मिश्रा, अमिताब यादव, अइइसी मैनेजर अषीष शुक्ला सहित आम जन, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।