राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा जमकर निशाना: कहा- मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता



हरिद्वार. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड की चुनावी रैली से पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैंने चीन के बारे में संसद में बोला. चीन की सेना हिंदुस्तान की धरती के भीतर बैठी है. मगर नरेंद्र मोदी इसको लेकर कुछ नहीं कहते हैं. पीएम मोदी ने संसद में लंबा भाषण दिया. कांग्रेस पार्टी के बारे में उन्होंने गलत बोला, मेरे बारे में तो बोलते ही हैं. पूरे भाषण में कांग्रेस पार्टी के बारे में जिक्र किया.

राहुल गांधी ने उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के मंगलौर में चुनावी रैली में कहा, कल उन्होंने (पीएम मोदी) इंटरव्यू दिया. पता नहीं आपने देखा कि नहीं? उसमें नरेंद्र मोदी कहते हैं कि राहुल गांधी सुनता नहीं है, उस लाइन का मतलब समझे? मैं बताता हूं, इसका मतलब है कि राहुल गांधी पर ईडी और सीबीआई का दबाव नहीं चलता है. ये पीछे नहीं हटता है. मैं क्यों उनकी बात सुनूं.उन्होंने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता, उनके अहंकार पर मुझे हंसी आती है. साथ ही राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने उत्तरखंड में अपने मुख्यमंत्री इसलिए बदले क्योंकि वे भ्रष्ट थे. बता दें कि कांग्रेस के आरोपों पर बुधवार को पीएम मोदी ने कहा था कि हमला करने वाली भाषा मैं न जानता हूं, न मेरी प्रकृति है. तर्क के आधार पर मैं बात कहता हूं. वाद विवाद भी होता है. टोका-टोकी भी होती है. मैंने हर विषय पर तथ्य रखे हैं. कुछ विषयों पर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने जवाब दिया है. कुछ विषयों पर जहां जरूरी था मैंने भी कहा है. इसलिए जो सुनते ही नहीं हैं, जो सदन में बैठते ही नहीं हैं.