शिव शक्ति भारत गैस एजेंसी द्वारा गरीबों के उज्ज्वला योजना का डकार गये पैसा



काल चिंतन संवाददाता

चोपन,सोनभद्र।थाना क्षेत्र ओबरा अंतर्गत शिव शक्ति भारत गैस एजेंसी परसोई प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम पर हमेशा विवाद में घिरा रहता है ग्रामीण महिलाओं को खाना बनाने व धुँवा समस्या होने की वजह से लगभग 3-4 वर्ष पूर्व अगोरी खास व घटिहटा के ग्रामीणों द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत फार्म भर के जमा किया गया था लेकिन ओबरा भारत गैस एजेंसी द्वारा ग्रामीणों को आज तक गैस चूल्हा रेगुलेटर पाईप वितरण नही किया गया ग्रामीणों के बार-बार परेशान होने के बाद भी एजेंसी द्वारा उल्टा सीधा कह के भगा दिया जाता है।ग्रामीणों का कनेक्शन नया भी कही नही हो सकता क्योंकि इनका कनेक्शन भारत मे होने की बात सभी जगह बताया जाता है।उक्त संबंध में ग्राम प्रधान अगोरी ने 16 लोगों को कनेक्शन प्राप्त न होने की बात बताया साथ ही ग्राम पंचायत घटिहटा के औरावती पत्नी बैकुंठ गिरी को भी कई वर्ष पूर्व उज्ज्वला गैस पास होने के बाद भी आज तक कुछ गैस नही दिया गया जिनके खाते में सब्सिडी भी जारी हुवा है।उक्त सभी लोगों की शिकायत महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष सावित्री देवी को प्राप्त होने पर सूची के साथ तत्काल जिलाधिकारी,मुख्यविकास अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी के साथ ट्विटर पर शिकायत भेज गैस वितरण न करने के मामलें में संबंधित एजेंसी के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की और कहा की इस एजेंसी की सबसे ज्यादा शिकायत प्राप्त हो रही है अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाये और जिनका गैस वितरण नही किया गया है तत्काल गैस वितरण करें किसी भी ग्रामीणों की अगर इस तरह की कोई समस्या हो तो तत्काल 9415258250 पर दर्ज करा सकते हैं ।