टीएल बैठक में मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना के प्रगति की कलेक्टर ने की समीक्षा




सौ एवं तीन सौ दिवस से लंबित आवेदन पत्रो का विभागीय अधिकारी शीघ्र करे निराकरण:कलेक्टर

-----------------------------


वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान राजस्व विभाग अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण योजनाओ के प्रगति की विंदुवार समीक्षा की। उन्होने मुख्यमंत्री भू आवासीय योजना एवं सीएम किसान कल्याण योजना अंतर्गत हितग्राहियो के सत्यापन एवं सीएम किसान कल्याण योजना के साथ साथ भू अभिलेख सुद्धिकरण  के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात उपस्थित राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करे। उन्होने सीएम हेल्प लाईन कि शिकायतो के निराकरण के साथ साथ सौ दिवस से तीन सौ दिवस की लंबित शिकायतो के निराकरण की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि सीएम हेल्प लाईन में लंबित शिकायतो को संतुष्टि पूर्वक निराकरण कर विभागीय अधिकारी एक संप्ताह के अंदर अवगत कराये।

  कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सीएम किसान कल्याण योजना से संबंधित शिकायतें जो सीएम हेल्प लाईन में दर्ज है उनका निराकरण संतुष्टि पूर्वक समय पर किया जाये। उन्होने राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि  भू अधिकार योजना के प्रावधानो एवं प्रक्रिया गंभीरता से पालन कराये। उन्होने कहा कि शासन के मंशानुसार अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो को योजना अंतर्गत भू अधिकार प्रदान किया जाना है आबादी क्षेत्रो का पटवारी के माध्यम से बचा हुआ सर्वे का कार्य पूर्ण करायें।उन्होने कोर्ट में लंबित 107/16 ,109 एवं 122 के लंबित प्रकरणो सहित बाउन्ड ओवर के प्रकरणो का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होने समर्थन मूल्य पर गेहु उपार्जन के लिए पंजीयन में आ रही तकनिकी समस्याओ का समाधान करने के निर्देष दिया।

  कलेक्टर ने जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि 31 मार्च तक शासकीय कार्यालयो, आगनवाड़ी केन्द्रो, स्कूलो, पंचायत भवनो में नल कनेक्शन के माध्यम से सुद्ध पेयजल उपलंब्ध कराये साथ ही संबंधित क्षेत्रो के राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि अपने अपने क्षेत्रो में मानीटरिंग करे कि पाईप लाईन का कार्य गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है या नही। उन्होने कहा कि निर्धारित मापदण्ड के अनुसार सभी शासकीय भवनो एवं ग्रामीणो के घरो मे नल कनेक्शन कराये। कलेक्टर ने शहरी स्वच्छता अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो के प्रगति की जानकारी आयुक्त नगर निगम से लेने के पश्चात निर्देश दिये कि सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को पूर्णत: प्रतिबंधित कराये।उन्होने कहा कि इस कार्य के लिए राजस्व एवं नगर निगम की टीम मिलकर अभियान चलाये। कलेक्टर ने  आयुष्मान कार्ड के साथ साथ पशु पालको एवं मत्स्य पालको उपलंब्ध कराये जाने वाले क्रेडिट कार्ड सहित दूसरी जन कल्याणकारी योजनाओ के प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा अभी तक लक्ष्य के अनुसार पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड नही बनाया गया है उन्होने आयुक्त नगर निगम सहित आजीविका मिषन ग्रामीण, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को लक्ष्य निर्धारित कर आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का निर्देष दिया।

 कलेक्टर ने 25 फरवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय रोजगार मेले के तैयारियो की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा आयोजन संबंधी  सभी तैयारियो को पूर्ण करे ताकि योजनाओ से संबंधित लाभ को पात्र हितग्राहियो को प्रदान किया जा सके। उन्होने उपस्थित अधिकारियो को निर्देष दिये कि अपने अपने विभागो से संबंधित योजनाओ के लाभ रोजगार मेले के दौरान पात्र हितग्राहियो को जन प्रतिनिधियो के माध्यम वितरित कराये। उन्होने जिले की कानून व्यवस्था माफिया के विरूद्ध कार्यवाही एवं अपराध नियंत्रण की समीक्षा करते हुये राजस्व अधिकारियो को निर्देश दिये कि शासकीय भूमियो में बड़े भू माफिया द्वारा किये गये अतिक्रमण को चिन्हित कर लागतार कार्यवाही करते रहे। वही राशन की कालाबाजारी करने वालो  एवं खा़द्य पदार्थो में मिलावट करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जाये। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, अपर कलेक्टर डीपी बर्मन, संयुक्त कलेक्टर बी.पी पाण्डेय, बिकास सिंह, एसडीएम ऋषि पवार, नीलेश शर्मा, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, अधीक्षण यंत्री विद्युत एसपी तिवारी, जिला खनिज अधिकारी ए.के राय, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय, महिला बाल विकास अधिकारी राजेश राम गुप्ता, आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।