सूचना अधिकार को दबाना चाहते हैं एन सी एल के अधिकारी:अनिता वैश्य

 


2020 भर्ती प्रक्रिया की जानकारी को लेकर लगाई गयी आर टी आई का नहीं मिल रहा जवाब

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष अनिता वैश्य ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि एन सी एल के जिम्मेदार अधिकारी सूचना अधिकार को दबाना चाहते हैं,जबकि संसद द्वारा पारित कानून 2005 की धारा 6(1)के तहत मेरे द्वारा एन सी एल सिंगरौली में वर्ष 2020 आपरेटर भर्ती परीक्षा को लेकर जानकरी मांगी गई थी लेकिन एनसीएल की जिम्मेदार अधिकारी संसद द्वारा पारित कानून को भी शून्य मानते हैं, जिसके खिलाफ में मेरे द्वारा एनसीएल सिंगरौली में प्रथम अपील धारा 19(1) के तहत पुन: आवेदन किया गया उसके बावजूद भी एनसीएल के भ्रष्ट अधिकारी जानकारी देने से कतराते हैं एवं आधा अधूरी जानकारी देकर यह बता दे रहे हैं कि जो मेरे द्वारा जानकारी मांगी जा रही है वह जानकारी गुप्त रखने वाली बात है और वह सामूहिक साझा नहीं कर सकते,और जानकरी नही देते हैं,इससे साफ होता जा रहा है कि वर्ष 2020 में हुए आपरेटर भर्ती में वृहद रूप में घोटाला हुआ है,और इस घोटाले का शिकार हमारे सिंगरौली या अन्य स्थानों के अभ्यर्थि हुए हैं,जो कि मेहनत से अपनी पढ़ाई करके परिक्षओ में शामिल हुए थे,मेरे द्वारा इस भर्ती घोटाले को लेकर डीजीपी भोपाल सीबीआई जबलपुर सीबीआई भोपाल सीबीआई दिल्ली सीबीसी एवं अनेक स्थानों पर शिकायत किया गया है बहुत जल्द ही इस भर्ती घोटाले का जांच शुरू होगा,साथ ही महिला जिला अध्यक्ष अनिता बोस ने कहा कि आगे जिस तरह से एनसीएल के जिम्मेदार अधिकारी सूचना अधिकार को दबाना चाहते हैं तो हम डरने वाले नहीं हैं हम द्वितीय अपील एवं आयोग में इसकी शिकायत भी करेंगे एवं सूचना अधिकार को दबाने वाले अधिकारी कर्मचारी जो भी इसमें शामिल हैं उनको सजा दिलाने बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे, जो छात्र ईमानदारी के साथ मेहनत करके एनसीएल भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे उनको न्याय दिलाने में बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे जब तक इस भर्ती घोटाले का उजागर नही कर लेते तब तक हम ना तो चैन से बैठेंगे ना ही इन भ्रष्ट अधिकारियों से चैन से बैठने देंगे।