कांग्रेस ने लगाए पोस्टर...तारीख पर तारीख दे रहीं उमा दीदी, पर शराबबंदी पर आंदोलन नहीं कर रहीं..



इंदौर । शराबबंदी को लेकर अपनी ही सरकार को घेरने वाली मप्र की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को कांग्रेस तारीख याद दिला रही है। कांग्रेस नेता उनसे सवाल कर रहे हैं कि वे पक्की तारीख बता दें, कांग्रेस उनके आंदोलन में साथ है। पोस्टर लगाकर कांग्रेसियों ने ये काम किया है। दरअसल, भाजपा नेत्री उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर कई बार आक्रामक लहजे में अपनी बात रखी है। उनके बयानों से सरकार भी सकते में आ गई थी। समय-समय पर उन्होंने ये बयान दिए और एक बार तो खुद ही सड़कों पर उतरने का अल्टीमेटम तक दे दिया था लेकिन बाद में उनके सुर नरम पड़े थे। अब शराबबंदी के खिलाफ शुरू किए जाने वाले आंदोलन को लेकर कांग्रेसियों ने उमा भारती को उनकी बात याद दिलाई है। इंदौर में कांग्रेस नेताओं ने अलग-अलग जगहों पर पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में दामिनी फिल्म के मशहूर डायलॉग तारीख पर तारीख का इस्तेमाल किया है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि उमा भारती ने घोषण की थी  कि वे शराबबंदी के खिलाफ ल_ लेकर अंदोलन शुरू करेंगी, लेकिन उमा भारती की ये घोषणा सन्नी देओल के डायलॉग की तरह हो गई है। तारीख पर तारीख । उमा भारती को शराबबंदी के आंदोलन की याद दिलाने के लिए पोस्टर लगाए हैं। उमा भारती ने मध्यप्रदेश में शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन शुरू करने के लिए 15 जनवरी की तारीख तय की थी। इसके बाद उमा भारती ने अपने एक बयान में कहा था कि 14 फरवरी से शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन को शुरू करने की बात कही। अब कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने उमा भारती के बयान को टीआरपी बटोरने वाला बयान बताया है। कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल का कहना है कि उमा भारती शराबबंदी के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगी तो इंदौर में कांग्रेस नेता उनके आंदोलन का समर्थन करेंगे लेकिन उमा भारती शराब ठेकेदारों से डर चुकीं हैं।