अतिक्रमण की हकीकत जानने को ड्रोन से कराया सर्वे




काल चिंतन संवाददाता

शक्तिनगर,सोनभद्र।  एनसीएल खड़िया क्षेत्र द्वारा एनसीएल की भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा व निर्माण की स्थिति को भांपने हेतु नाउ टोला से दुद्धिचुआ मोड़ तक ड्रोन से हवाई सर्वेक्षण शनिवार को कराया गया। ड्रोन से सर्वेक्षण कर वीडियो एवं नवीनीकृत नक्शा तैयार कराया जा रहा है जिससे निकट भविष्य में एनसीएल खड़िया की भूमि पर अनाधिकृत निर्माण को रोकने में सहायता प्रदान हो सके।

शनिवार को बोदरा बाबा नाउ टोला से ड्रोन के सहारे सर्वेक्षण प्रारंभ किया गया और चिल्काटांड़ मार्केट, थाना कालोनी, बस स्टैंड मार्केट, हरदहवा बस्ती, अम्बेडकर नगर होते हुए दुद्धिचुआ मोड़ तक ड्रोन सर्वे कर सर्वेक्षण समाप्त हुआ। एनसीएल खड़िया क्षेत्र राजस्व/सीएसआर अधिकारी राजाराम यादव ने बताया कि ड्रोन की सहायता से क्षेत्र का संपूर्ण वीडियोग्राफी व नक्शा तैयार किया जाएगा। भविष्य में यदि कोई नया निर्माण करता है तो वीडियोग्राफी के मदद से उसके निर्माण की स्थिति निर्धारित करने में सहूलियत होगी और प्रशासन के समक्ष वीडियो को साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।