काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनकर व एसडीओपी देवसर श्रीमती प्रियंका पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 25/02/22 को थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार के विरुध्द कार्यवाही की मुहिम चलाकर सीमा क्षेत्रों में सघन चेकिंग कार्यवाही की गई।इस दौरान वाहन ट्रक क्रमांक ष्टत्र15्रष्ट5534 मय सरिया लोड को रूकवाकर चेक करके ओवरलोड की शंका होने पर वाहन की कांटा कराने पर भार क्षमता से 5360 किलोग्राम अधिक पाया गया तथा दस्तावेजो की चेकिंग की गई तो जीएसटी बिल नहीं पाया गया।जिस पर आरोपी वाहन चालक-तारा चंद बियार पिता गोविंद प्रसाद बियार उम्र 23 वर्ष निवासी कोटी थाना रघुनाथ नगर जिला बलरामपुर (छ.ग.)को परमिट की शर्तों का उल्लंघन व तय सीमा से अधिक भार लोड कर परिवहन करने सहित जीएसटी नियमों की अवहेलना करना पाये जाने पर मौके पर ही पंचनामा तैयार कर वाहन ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 5534 को मय लोड सरिया जब्त कर संयुक्त आयुक्त एन टी एविज़न सतना को प्रतिवेदन भेजा गया।उपरोक्त कार्यवाई में मुख्य रूप से निरीक्षक कपूर त्रिपाठी,उनि बीएन वर्मा,उनि प्रदीप सिंह,सउनि उत्तम सिंह,सउनि संतोष साकेत,प्र.आर.262 सुरेश सोनी प्र.आर. 317 राजबहोर रावत,प्र.आर.347 आशीष द्विवेदी,आर.769 यशपाल,आर.716 अमित कुमार.आर. 517 अनिल कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।