उत्तराखंड चुनावी सभा: सीएम शिवराज ने राहुल और केजरीवाल को बताया राहू और केतू, बोले यह ग्रहण लगाने आए हैं



भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को दूसरे दिन चुनावी रैली को संबोधित करने उत्तराखंड पहुंचे। यहां पर चमोली जिले के थराली विधानसभा क्षेत्र, पोरी गढ़वाल जिले के श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया। शिवराज ने राहुल और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दोनों को राहू और केतू बताते हुए कहा कि यदि ये उत्तराखंड में आ गए तो विकास को ग्रहण लग जाएगा। ये ग्रहण लगाने आए हैं।वहीं, उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि महात्मा गांधी जी ने कहा था कि अब कांग्रेस भंग कर दो। पंडित जवाहर लाल नेहरू जी ने बता नहीं माली। लेकिन अब राहुल बाबा ने कसम खाई है क गांधी जी के सपने को वो पूरा करके दिखाएंगे। कांग्रेस खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे। 

कांग्रेस में आपस में जूतमपैजार मची है: सीएम ने कहा कि कांग्रेसियों उत्तराखंड में तुम्हारा मुख्यमंत्री कौन है बता दो, आपस में भी जूतमपैजार मची है। हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वह भी सीना तान कर खड़े हैं, नेता प्रतिपक्ष भी खड़े हैं। उनसे मीटिंग में कह दो मुख्यमंत्री जी तो 25 खड़े हो जाते हैं। नमस्कार करने लगते हैं। आपस में जूतमपैजार मची हुई है। पहले नेता तो चुन लो।

 राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भी आपस में लड़ रहे: चौहान ने कहा कि राजस्थान में गहलोत जी और सचिन पायलट वो लड़ रहे हैं, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और सिंहदेव जी लड़ रहे हैं। पंजाब में सिद्धू और चन्नी लड़ रहे हैं। ऐसी पार्टी देखी है क्या? जो अपनी अच्छी खासी चलती सरकार का ही कबाड़ा कर दे, कैप्टन को राहुल बाबा ने हटाकर कफन में कील ठोक दी है।

 राहुल बाबा कंफ्यूज के साथ फ्यूज बल्ब भी: सीएम ने कहा कि राहुल बाबा कंफ्यूज तो है ही फ्यूज बल्ब भी है। ट्यूब लाइट फ्यूज हो जाती है वैसे ही! उत्तराखंड आए तो जनरल बिपिन रावत जी का नाम ही भूल गए, बताओ ऐसा कोई नेता होता है क्या?

हमारे नेता उत्तराखंड के पुष्कर धामी: सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो एकजुट है। हमारे नेता है उत्तराखंड के पुष्कर धामी। पुष्कर का मतलब होता है सरोवर- तालाब। और सरोवर-तालाब में कमल खिलता है। वह विकास का कमल खिलाएंगे। विकास हो, जनता का कल्याण हो, अलग-अलग तरह की योजनाएं जो वो ठीक से लागू करेंगे। बता दें उत्तराखंड में 14 फरवरी एक चरण में ही पंजाब और गोवा के साथ मतदान होना है। मणिपुर में दो ओर उत्तरप्रदेश में 7 चरणों में मतदान होना है। सभी राज्यों की मतगणना 10 मार्च को होगी।