नहीं रहे सेवानिवृत्त शिक्षक बाल्मिक पाठक



क्षेत्र के युवा पत्रकार के एस लकी पाठक के वयोवृद्ध दादाजी का वाराणसी में इलाज के दौरान हुआ निधन

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  क्षेत्र के प्रतिष्ठित व जाने-माने वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक व युवा पत्रकार के यस लकी पाठक के पूज्य दादा जी श्री बाल्मिक प्रसाद पाठक का वाराणसी के मैक्सवेल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान आज दुखद निधन हो गया । श्री बाल्मीक प्रसाद पाठक सेवानिवृत्त शिक्षक उम्र 90 वर्ष  एवं श्री नित्यानंद पाठक के पिता  विगत कई दिनों से वाराणसी के मैक्सवेल हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा था। जहां इलाज के दौरान आज दुखद निधन हो गया । जिनक पार्थिव शरीर वाराणसी से ग्रृह ग्राम सुपेला में अंतिम अंतिम दर्शन व अंतिम संस्कार हेतु ले आई जा रही है । यह बता दें कि स्वर्गीय वयोवृद्ध व सेवानिवृत्त शिक्षक श्री वाल्मीकि प्रसाद पाठक एक बेहद ही सरल व सहज स्वभाव के व्यक्ति थे जिन के निधन से उनके चाहने वाले व सगे संबंधियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है तथा दिवंगत आत्मा कि शांति हेतु व परिवार जनों को संबल प्रदान करने ईश्वर से कामना की है  । स्वर्गीय श्री पाठक का अंतिम संस्कार 6 फरवरी रविवार को निज निवास स्थान ग्राम सुपेला देवसर में किया जाएगा ।