भाजपा सिंगरौली संगठन ने बूथ विस्तारक अभियान में प्राप्त किया प्रदेश में प्रथम स्थान



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष पर संगठन पर्व के तहत चल रहे प्रदेश स्तरीय बूथ विस्तारक अभियान मे जनजातीय बाहुल्य सिंगरौली जिले ने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर प्रदेश मे प्रथम स्थान अर्जित किया है। जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि अब तक के इतिहास मे सबसे बड़े सांगठनिक अभियान मे प्रदेश संगठन द्वारा तय समय-सीमा से पूर्व ही लक्ष्य प्राप्ति कर सिंगरौली जिले के भाजपा संगठन ने इतिहास रच दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष माननीय वी डी शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री माननीय सुहास भगत जी, प्रदेश सह संगठन मंत्री माननीय हितानंद शर्मा जी एवं प्रदेश प्रवक्ता एवं बूथ विस्तारक अभियान के प्रभारी मान भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश ने इस प्रदेश स्तरीय बूथ विस्तारक अभियान मे प्रदेश के 65 हजार बूथों पर बूथ समितियों के गठन तथा सत्यापन कर उनका शत प्रतिशत डिजिटलाइजेशन करने लिये 20 जनवरी से 5 फरवरी तक का समय निर्धारित किया था उसी क्रम मे जिला सिंगरौली की तीन विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाले 985 बूथों की समितियों का गठन उनका सत्यापन तथा डिजिटलाइजेशन का कार्य चल रहा था‌ । प्रदेश महामंत्री एवं संभाग संगठन प्रभारी रणबीर सिंह रावत एवं जिला संगठन प्रभारी माननीय विनोद यादव जी के निर्देशन तथा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी के कुशल नेतृत्व मे सिंगरौली जिले के 3 हजार से अधिक कार्यकर्ता इस कार्य मे अनवरत लगे थे जिनकी असीम निष्ठा ,लगन एवं अथक प्रयासों से ये असंभव सा लगने वाला कार्य अपने निर्धारित समय से पूर्व ही पूरा कर लिया गया है। विगत मास की  20 तारीख से समस्त मंडल एवं बूथ विस्तारक इस अभियान को सफल करने के लिये जमीन पर डटे हुये थे। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने स्वयं जिले के समस्त शक्ति केंद्रों पर लगातार प्रवास पर थे तथा बूथ समितियों के सत्यापन पर बारीकी से नजर बनाए हुये थे। जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं‌ पदाधिकारियों ने इस अभियान पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर इस अभियान को सफल बनाया है। 

 जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कहा कि हमारे देव तुल्य कार्यकर्ताओं ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी अपनी लगन और निष्ठा से इस असंभव से लगने वाले कार्य को संभव करके दिखाया है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिले के दूरस्थ स्थलों पर स्थित शक्ति केंद्रों पर भी हमारे कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्जे कराई है तथा कई ऐसे दुर्गम स्थानों पर जहां पहुंग मार्ग का भी आभाव है तथा जहां पर मोबाइल नेटवर्क एवं इंटरनेट की सुविधा नहीं हैं उन स्थलों पर भी हमारे कार्यकर्ताओं ने बूथ समितियों का गठन कर उनका डिजिटलाइजेशन कर एक मिशाल कायम की है। जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि आज सिंगरौली जिले के शत प्रतिशत बूथ डिजिटल हो चुके हैं , समस्त बूथों पर बूथ समितियों का गठन होकर उनका फिजिकल एवं डिजिटल सत्यापन पूर्ण हो चुका है। जिलाध्यक्ष जी ने कहा कि कुछ एक स्थानों पर पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति एवं पन्ना समितियों के गठन का जो कार्य शेष रह गया है वो भी अल्प समय मे ही पूर्ण कर लिया जाएगा। आज जिले की समस्त बूथ समितियों का‌ डाटा डिजिटली तैयार हो चुका है जिसकी समस्त जानकारी अब सिगल क्लिक पर उपलब्ध होगी जिससे आगामी सांगठनिक कार्य सरल एवं सुलभ हो जायेंगे। जिलाध्यक्ष जी ने इस ऐतिहासिक और उत्कृष्ट उपलब्धि के लिये अपने समस्त बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया है तथा उनके इस अथक परिश्रम को नमन करते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।