तहसीलदार रमेश कोल का अधिवक्ताओं ने भारतीय संविधान भेंट कर किया स्वागत सम्मान
अधिवक्ताओं व पक्षकारों के बीच आपस में सामंजस बनाकर विधिक कार्य करेंगे: तहसीलदार सिंगरौली
वैढ़न,सिंगरौली। तहसीलदार सिंगरौली नगरीय में तहसीलदार पद पर रमेश कोल का पदस्थापना होने पर अधिवक्ताओं ने भारतीय संविधान भेंट कर किया स्वागत सम्मान ,अधिवक्ता संघ सिंगरौली के कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने कहा कि पूर्व तहसीलदार श्री कुनाल राउत,जितेंद्र कुमार वर्मा जी का सम्याकाल काफी संतोषजनक रहा है ,निश्चित रूप से तहसीलदार साहब अधिवक्ताओ व पक्षकारों के बीच आपस में सामंजस्य बनाकर विधिक कार्य करेंगे और पक्षकारों को समय सीमा पर न्याय मिलेगा,तहसीलदार साहब ने आश्वासन भी दिया है ।उक्त अवसर पर अधिवक्ता संघ सिंगरौली के कार्यकारिणी सदस्य उसैद हसन सिद्दी,गंगा प्रसाद शाह,प्रदीप रजक,नंदकिसोर पटेल,आर के शाह, जगमोहन साह, दिनेश विश्कर्मा,अरविंद जयसवाल,आशुतोष साह अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।