सम्पूर्ण जिले मे बूथ स्तर तक मनाई गई पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि




वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरूष के रूप मे माने जाने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के निर्वाण दिवस को भारतीय जनता पार्टी समर्पण दिवस के रूप मे मानाती‌ है। दिनांक 11 फरवरी श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर हर वर्ष की तरह इस बार भी भारतीय जनता पार्टी सिंगरौली ने अपने पाथेय पुरुष की पुण्यतिथि को बूथ स्तर मनाया । जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि समर्पण दिवस के  साथ ही पार्टी की आजीवन सहयोग निधि के एकत्रीकरण की शुरुआत होती है जिसका इस वर्ष समर्पण निधि के रूप मे नामकरण किया गया है। जिले के सम्पूर्ण जिलास्तरीय, मंडल स्तरीय एवं‌ बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं ने आज‌ समर्पण पर्व के कार्यक्रम मे सम्मिलित हुये तथा श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि के साथ समर्पण निधि के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 

अपने‌ वक्तव्य मे जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल ने कहा कि श्रद्धेय दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर हम सब उनके बताये मार्च पर चलने के लिये कृत-संकल्पित हैं एवं आर्थिक सुचिता एवं‌ स्वावलंबन के लिये समर्पण निधि के एकत्रीकरण मे अपना यथासंभव योगदान देने के लिये प्रतिबद्ध हैं। जिस प्रकार बूथ विस्तारक अभियान मे हमारे जिले ने प्रदेश मे‌ पहला स्थान‌ अर्जित किया है उसी प्रकार इस वर्ष हम समर्पण निधि के लिये तय किये गये लक्ष्य को अपने कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के माध्यम से निश्चित समयावधि मे पूर्ण कर पुन: प्रदेश मे पहला स्थान प्राप्त करेंगें।