स्वाच्छता की राहगिरी खुला मंच कार्यक्रम का हुआ आयोजन







नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान की विधायक सिंगरौली ने की सराहना

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली।  आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छता संकल्प गतिविधियो के तहत कार्यक्रम एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर पालिक निगम सिंगरौली को प्रथम स्थान पर लाने के उद्देश्य से स्वच्छता संकल्प गतिविधियो के तहत विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर आम नागरिको को  सिंगरौली को स्वच्छतम शहर बनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज नगर पालिक निगम सिंगरौली के मोरवा जोन में स्वच्छता की राहगिरी खुले मंच का आयोजन मोरवा सब्जी मण्डी प्रांगण में सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री रामलल्लू बैस के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया।

 इस अवसर पर विधायक श्री बैस ने कार्यक्रम मे उपस्थित शहरवासियो को संबोधित करते हुये कहा कि जब हमारा शहर स्वच्छ होगा तभी हम स्वस्थ्य रहेगे। उन्होने उपस्थित आम नागरिको से आग्रह किया कि अपने शहर को स्वच्छ शहर बनाने के लिए अपने भागीदारी सुनिश्चत करे। उन्होने नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा स्वच्छता संकल्प अभियान के तहत किये जा रहे नगर निगम के कार्यो की सराहना की एवं सफाई मित्रो को बधाई दी। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत बनाने में सफाई मित्रो की अहम भूमिका है जो दिन रात शहर की साफ सफाई करते है। उन्होने शहर से निकलने वाले कचरे को आबादी क्षेत्र के बाहर नियत किये कचरा प्लांट मे डंप करने  के साथ ही अंकुर योजना के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराने एवं शहर के नागरिको से अपने जन्म दिन के अवसर पर कम से कम पॉच पेड़ लगाने का आग्रह किया। उन्होने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डो में कचरा परिवहन की गाड़िया अनिवार्य रूप से समय पर पहुचे। उन्होने कहा हम सब मिलकर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में नगर निगम प्रथम स्थान पर लाने का सामूहिक प्रयास करे।

    स्वच्छता की राहगिरी खुले मंच में 30 प्रतिभागियो ने अपना प्रस्तुतिया दी। कार्यक्रम 30 प्रतिभागियो ने खुले मंच पर नृत्य, गायन, नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर वार्डवासियो को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। वही कार्यक्रम के दौरान वार्डवासियो को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में शहर को स्वच्छ बनाने एवं सीटीजन फीड बैक में पूछे जाने वाले सवालो के संबंध में अवगत कराया गया। तथा स्वच्छता संबंधित शिकायतो के लिए काल सेटर नंम्बर  7610160160  के संबंध अवगत कराया गया। इसके साथ घरो से निकलने वाले कचरे को अलग अलग रखने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से प्रतिभागी कलाकरो के द्वारा स्वच्छता संदेश गीत के साथ साथ अपने गायन एवं नृत्य से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वही विभिन्न विद्यालयो के छात्र छात्राओ के द्वारा स्वच्छता गीतो के माध्यम से स्वच्छता की अलख जगाई गई। इसके पूर्व नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री आर.पी सिंह ने मुख्य अतिथि विधायक श्री राम लल्लू बैस सहित कार्यक्रम के उपस्थित वार्डवासियो का स्वागत करते हुये स्वच्छता सवेक्षण 2022 में अपने नगर निगम को प्रथम स्थान पर लेने के लिए सबके सहयोग का आग्रह किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओ ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने का संकल्प लिया गया। महिलाओ ने संदेश दिया  कि अब हम लोग अपने आस पास के लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नही करने के लिए प्रेरित करेगे। तथा अपने शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में पहले स्थान पर लाने के लिए सामूहिक प्रयास करेगे। कार्यक्रम के दौरान विधायक सिंगरौली श्री बैस एवं उपस्थित महिला समूहो के द्वारा नगर पालिक सिंगरौली द्वारा किये गये नवाचार के तहत सिनेट्री बेस्ट संग्रहण जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ट समाजसेवी अरविंद तिवारी, मनोज कुलश्रेष्ठ, भूपेन्द गर्ग, ललित श्रीवास्तव, आलोक यादव, राजकुमार सिंह एवं स्वच्छता ब्राड एम्बेसडर सीमाधर दुबे, नम्रता सिंह, सारदा भारती, इंदुबाला, आरती विश्वकर्मा, आशा बसु सहित नगर निगम के नोडल अधिकारी स्वच्छता व्हीपी उपाध्याय, उपयुक्त आरपी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कार्यपालन यंत्री आर.के जैन, सहायक यंत्री अभय राज सिंह,प्रवीण गोस्वामी, मोरवा जोन प्रभारी एस.के सिंह, उपयंत्री पी.के सिंह, राजस्व निरीक्षक रणबहादुर सिंह, स्वच्छता निरीक्षक राजीव सिंह, स्वच्छता समन्वयक अमित सिंह,सीटाडेल प्रबंधक रावेन्द सिंह, आइइसी मैनेजर आषीश शुक्ला आदि उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का संचालन सुभम तिवारी एवं आंचल के द्वारा किया गया।