अल्पसंख्यक विकास कमेटी ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन कहा, नारियों का अपमान नहीं सहेंगे




हिंदू धर्म में जहां नारियों का पूजा होता है वहां देवता का वास होता है: उसैद एडवोकेट

काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। मध्य प्रदेश अल्पसंख्यक विकास कमेटी, डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा संघ, मुस्लिम वूमेन वेलफेयर सोसाइटी महिला कल्याण संस्था कर्नाटक के एक कालेज की छात्रा को असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़खानी व अपमानित कर कॉलेज में घुसने नहीं दे रहे थे के विरोध में जिला कलेक्टर सिंगरौली के प्रतिनिधि तहसीलदार सिंगरौली कुनाल राउत को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा,अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि दिनांक 08 -02-2022 को कर्नाटक के कॉलेज में एक छात्रा मुस्कान खान हिजाब पहनकर गई तो वहां पर असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़खानी कर कॉलेज में जाने से रोका गया ,यहां तक कि जय श्री राम का नारा लगाकर डरवाया गया, जय श्री राम का पवित्र नाम को भी देश विदेश में बदनाम किया गया, हिंदू धर्म में जहां नारियों का पूजा होता है वहां देवता का वास होता है ऐसा माना जाता है, ऐसे में भारतीय महिला का अपमान किया गया जो देश कभी माफ नहीं करेगा, जबकि उक्त मामला को लेकर कर्नाटका हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन है एवम भारतीय संविधान के अनुसार कालेज में हर जाति धर्म संगठन के लोग शिक्षा ग्रहण करते हैं जो उनका मौलिक अधिकार है जैसे सिख समुदाय अपनी पगड़ी पहन कर, हिंदू धर्म के लोग टीका लगाने का अधिकार प्राप्त है।

अल्पसंख्यक विकास कमेटी, डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय युवा मुस्लिम वूमेन वेलफेयर सोसाइटी ांकेतिक ज्ञापन सौंपकर मांग किया है कि देश में भारतीय संविधान के खिलाफ एवं महिलाओं के अपमान करने वाले ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ जो देश को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं तत्काल कानूनी कार्रवाई किए जाने की कृपा की जाए, उक्त अवसर पर अशरफ अली अंसारी,उसैद हसन सिद्दीकी एडवोकेट, मोहम्मद इरशाद पठान, मकसूद रजा, रेहाना सिद्दीकी एडवोकेट व उनके टीम, शहनाज खान, शमा परवीन, सहाबुद्दीन अंसारी,अलाउद्दीन खान, सोनू सिद्दीकी, शाहरुख खान मोहम्मद राशिद खान आदि लोग उपस्थित रहे।