पंचायतों में आयोजित शिविर के माध्यम से सरकारी योजनाओं का मिला लाभ




चितरंगी,सिंगरौली।  कलेक्टर राजीव रंजन मीना के निर्देशन में एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा के नेतृत्व मेंहितग्राहियों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए आज ग्राम पंचायतों में शिविर को आयोजन किया गया। शिविर में पात्र हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड,वनाधिकार पट्टा,उज्जवला योजना, खाद्यान्न पात्रता पर्ची,जन धन योजना,सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना जैसी सरकारी योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को लाभ प्रदान हुआ। विदित हो कि जनपद पंचायत क्षेत्रचितरंगी के 19 पंचायतों शिविर का आयोजन किया जाकर लाभ प्रदान किया गया। वहीं शेष पंचायतों में भी निर्धारित तिथियों को  आयोजन किया जाकर लाभ प्रदान किया गया।

चितरंगी विकास खंड के ग्राम पंचायत खुरमुचा में आयोजित शिविर का एसडीएम चितरंगी नीलेश शर्मा व तहसीलदार जितेंद्र कुमार वर्मा के द्वारा अवलोकन निरीक्षण कर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई । शिविर में राजस्व निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय हल्का पटवारी रमेश चंद्र तिवारी ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव देवेंद्र प्रसाद द्विवेदी के साथ जन समुदाय उपस्थित रहे।