ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल को अदाणी फाउंडेशन का बढ़ावा



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली जिला के सरई तहसील अंतर्गत झलरी ग्राम पंचायत द्वारा अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। रविवार को वन चौकी सुलियरी टोला में आयोजित फाइनल मुकाबला झलरी गांव के डॉ भीमराव अम्बेडकर क्लब और पेडखुडी गांव  के मध्य था। कड़े टक्कर में डॉ भीमराव अम्बेडकर क्लब ने पेडखुडी गांव की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। विजेता और उपविजेता टीम के सभी 22 खिलाड़ियों को अदाणी फाउंडेशन के तरफ से फुटबॉल जर्सी सेट के साथ फुटबॉल किट देकर सम्मानित किया गया।

8  से 12 फरवरी तक आयोजित  इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों के करीब 200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में पेडखुडी, बजौडी, रौहाल, सिरसवाह, युवा क्लब गीडा, धिरौली, भदैली, टाइगर क्लब झलरी, महुली, धनगड, फाटपानी, लोहराडोल, डिगवाह, लल्ला वहरा और अम्बेडकर क्लब सुलियरी गांव के खिलाड़ियों को अपना प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।  इन खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन के तरफ से विजेता और उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया गया साथ हीं  पेडखुडी गांव की टीम के विनोद कुमार गुप्ता को  मैन ऑफ द सीरीज और अम्बेडकर क्लब सुलयरी के महकम सिंह को  मैन ऑफ द मैच  ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। आगे भी समय-समय पर विभिन्न ग्राम पंचायतों द्वारा इस तरह के टूर्नामेंट के आयोजन में अदाणी फाउंडेशन मदद करती रहेगी ताकि स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ सके। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के मौके पर झलरी पंचायत की सरपंच श्रीमती सुनिता प्रजापति, उप सरपंच श्री रूपचंद रजक, सचिव सह रोजगार सेवक श्री वसंत लाल पनिका, मझौली पाठ के पूर्व सरपंच श्री रामलाल, सुलयरी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री के एल पनिका और धिरौली गांव के श्री बिहारी लाल, संचालक और वरिष्ठ अध्यापक श्री एस आर प्रजापति, श्री दिलीप शाह, श्री गोपाल सिंह, श्री रमेश कुमार शाह  समेत सैकड़ों ग्रामीण खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मौजूद थे। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से स्थानीय युवा खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी छिपी हुई प्रतिभा आगे आती है। ग्रामीण मानते हैं कि युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को संवारने के लिए आगे भी समय-समय पर टूर्नामेंट का आयोजन आवश्यक है। यहां भी ऐसे खिलाड़ी उभर कर निकल सकते हैं जो अपने राज्य और देश का नाम रौशन कर सकते हैं, बस जरूरत है इन्हें थोड़ा सा प्रोत्साहित करने की। अदाणी फाउंडेशन मानती है कि अगर सुदूर गांव के इन युवा खिलाड़ियों को सारी सुविधा उपलब्ध करायी जाए तो इस क्षेत्र से अच्छे- अच्छे खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकते  हैं।