हिंडालको महान में सत्रहवें ए.बी.जी.वैल्यू माह का हुआ शुभारंभ




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। जीवन मे सफलता के लिये नैतिक मूल्यों की नितान्त आवश्यकता होती है ,शासकीय संस्थान हो या गैर शासकीय संस्थान,हर संस्थान के लिये नियमो की गाइडलाइन तय की गई है साथ ही नियमो के पालनकर्ता को तय मूल्यों के आधार पर कार्य करना होता है,किसी भी संस्थान कीतरक्की नैतिक मूल्यों के परिपालन पर निर्भर करता है ।

आदित्य बिड़ला समूह ने अपने समस्त संस्थाओं में इन मूल्यों के साथ नित प्रतिदिन कार्य करते हुये नये आयाम स्थापित कर रहा है ,आदित्य बिड़ला ग्रुप में 14 दिसंबर 2004 से ए.बी.जी.वैल्यू के रूप में पांच सिद्धांत तय किये गये,जिसमे ईमानदारी,जुनून ,गति ,समरूपता, व प्रतिबद्धता को स्थान दिया गया ।ये पांच मूल्यों को अपनाकर लोगो को काम करने के लिये प्रेरित किया गया है, आदित्य बिड़ला ग्रुप  की एल्युमिनियम यूनिट हिंडालको महान में ए.बी.जी वैल्यू माह के सत्रहवें वर्षगांठ के पहले दिन इस कार्यक्रम की शुरूआत, गगन में गुब्बारेछोड़ते हुये व केक काटकर की शुरुआत की गई ,साथ ही कार्यक्रम में कंपनी के शीर्ष नेतृत्व के अधिकारी जिसमे प्रमुख रूप से बिश्वनाथ मुख़र्जी,सेन्थिलनाथ, चंद्रशेखर सिंह,अभ्यानंद चतुर्वेदी,संजय चतुर्वेदी ने अपने विचार रखते हुये ए.बी.जी.वैल्यू को आत्म सात करते हुये कार्यकरने के लिये प्रेरित किया, साथ ही इस ए.बी.जी.वैल्यू माह अंतर्गत कोविड नियमो का पालन करते हुये प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रकारी प्रतियोगिता, लीडर पैनल संवाद ,वृक्षारोपण व श्रमदान जैसे कार्यक्रम होना सुनिश्चित किया गया है ।