सीएमडी एनसीएल ने किया ब्लॉक-बी क्षेत्र का दौरा



एलसी गेट, फ़्लाइ-ऐश डम्पिंग साइट व सीएचपी का किया निरीक्षण  

singrauli

भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने गुरुवार को ब्लॉक बी क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होने परियोजना के सीएचपी का निरीक्षण किया । उन्होने एनसीएल की बंद हो चुकी गोरबी खदान का भी निरीक्षण किया, पर्यावरण बेहतरी की दिशा में एक सार्थक कदम उठाते हुए एनसीएल ने एनटीपीसी को इस खदान में फ्लाई ऐश भरने हेतु दिया हुआ है और गत 20 जून, 2021 से एनटीपीसी विंध्यनगर से उक्त खदान में फ्लाई ऐश डम्प कर रहा है इस कदम से फ्लाई ऐश का सही निस्तारण सुनिश्चित हो रहा है। उन्होने एलसी गेट एवं सीएचपी से रेल लाइन तक की कनेक्टिविटि का भी निरीक्षण किया। साथ ही क्षेत्र में एनसीएल द्वारा करवाए जा रहे सड़क आदि निर्माण कार्य का भी जायजा लिया। 


पर्यावरण अनूकूल खनन एवं प्रेषण  के लिए दिये निर्देश

  

सीएमडी श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान पर्यावरण से जुड़ी गतिविधिओं पर विशेष बल देते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण, डस्ट सप्रेशन एवं अन्य उपायों पर ज़ोर दिया। रोड स्वीपिंग मशीन का अधिकतम प्रयोग, सीएचपी के अपशिष्ट जल का प्रबंधन, ईटीपी का रख रखाव एवं समुचित प्रयोग हेतु भी परियोजना प्रबंधन निर्देशित किया। उन्होने रेल साईडिंग सहित खदान परिक्षेत्र में सघन वृक्षारोपण हेतु सभी का आह्वान किया। साथ ही खदान सुरक्षा, गुणवत्ता एवं उत्पादकता के साथ कोयला उत्पादन एवं प्रेषण करने को कहा।  



ब्लॉक-बी परियोजना एनसीएल की 10 परियोजनाओं में से एक है जिसका वित्तीय वर्ष  2021-22 का उत्पादन एवं प्रेषण लक्ष्य 5.47 मिलियन टन है। एनसीएल की 9 महत्वकांशी फ़र्स्ट माइल कनेक्टिविटि परियोजना में एक ब्लॉक बी में भी है जिसे पूरा कर ब्लॉक-बी रेल द्वारा अपना कोयला प्रेषण कर रहा है।