पल्स पोलियो अभियान के संबंध में कलेक्टर ने दिए निर्देश




वैढ़न,सिंगरौली। जिले में 27 फरवरी से एक मार्च तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान के तहत 5 साल तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा दी जाएगी। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने अभियान से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए तैयारियां करें। उन्होने कहा कि अभियान के तइत  5  साल तक के बच्चों को शत प्रतिशत पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।  उन्होने कहा कि अभियान के पहले  दिन 27 फरवरी को पोलियो बूथ पर ही अधिकतम बच्चों को दवा पिलाने का प्रयास करें। किसी कारणवश प्रथम दिवस दवा पीने से वंचित बच्चों को 28 फरवरी तथा एक मार्च को घर-घर जाकर दवा पिलाएं। कलेक्टर ने कहा कि पल्स पोलियो अभियान भारत के सफलतम अभियानों में से एक है। देश में वर्ष 2011 के बाद पोलियो का कोई भी रोगी नहीं मिला है। उन्होने कहा कि  भावी पीढ़ी को पोलियो से पूरी तरह से बचाने के लिए जिले में 27 फरवरी से एक मार्च तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। अभियान को सफल बनाने के लिए जिला तथा विकासखण्ड स्तर से सतत निगरानी करें। पोलियो बूथ पर प्रशिक्षित कर्मचारी तैनात करें। हॉट बाजारों, रेलवे स्टेशन, बड़े निर्माण स्थलों, बस स्टैण्ड तथा अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर भी 27 फरवरी को पोलियो की दवा पिलाने की व्यवस्था करें।